Bhajan Name- Mata Sherwali Aaye Hai Sawali Bhajan Lyrics (माता शेरावाली आए है सवाली भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Manish Tiwari
Music Lable-
माता शेरावाली आए है सवाली
जिद पे खड़े है जाएंगे ना खाली,
मन की मुरादें पूरी कर दे,
आशाओं से सब की झोलियाँ भर दे,
माता शेरोवाली आए हैं सवाली,
जिद पे खड़े है जाएंगे ना खाली।।
माँ तू ममता का सागर,
बांटे तू दया के मोती,
मन का अंधकार मिटा दे,
तेरे नाम की जगमग ज्योति,
तेरे नाम की जगमग ज्योति,
तेरे हाथ में सौंप दी मैंने,
जीवन की पतवार,
तू खिवैया बन के मैया,
इसे लगा दे पार,
मन की मुरादें पूरी कर दे,
आशाओं से सब की झोलियाँ भर दे,
माता शेरोवाली आए हैं सवाली,
जिद पे खड़े है जाएंगे ना खाली।।
डेरा कब से तेरे दर डाला,
जपते तेरे नाम की माला,
तूने बहुत दिनों तक टाला,
नही ‘सरल’ यूँ जाने वाला,
नही ‘सरल’ यूँ जाने वाला,
ना जाने कितनो के तूने,
बिगड़े भाग्य सँवारे,
तेरा नाम पुकारे कब से,
जन्मों के दुखियारे,
मन की मुरादें पूरी कर दे,
आशाओं से सब की झोलियाँ भर दे,
माता शेरोवाली आए हैं सवाली,
जिद पे खड़े है जाएंगे ना खाली।।
तेरा द्वारा है सबसे न्यारा,
गाए महिमा तेरी जग सारा,
तूने पल में ना देर लगाई,
तुझे जब जब मन से पुकारा,
तुझे जब जब मन से पुकारा,
जय जय अम्बे जय जगदम्बे,
जय माँ शेरोवाली,
पतझड़ से इस जीवन में,
आएगी कब हरियाली,
मन की मुरादें पूरी कर दे,
आशाओं से सब की झोलियाँ भर दे,
माता शेरोवाली आए हैं सवाली,
जिद पे खड़े है जाएंगे ना खाली।।
मैंने किये जो खुद से वादे,
कब होंगे वो पुरे बता दे,
तेरे चरणों को छु के मैं आया,
मेरे सोए भाग्य जगा दे,
मेरे सोए भाग्य जगा दे,
जो सोची है मन में मैंने,
बात वो पूरी कर दे,
जो मंजिल से रोके मुझको,
दूर वो दुरी कर दे,
मन की मुरादे पूरी कर दे,
आशाओं से सब की झोलियाँ भर दे,
माता शेरोवाली आए हैं सवाली,
जिद पे खड़े है जाएंगे ना खाली।।
माता शेरावाली आए है सवाली,
जिद पे खड़े है जाएंगे ना खाली,
मन की मुरादें पूरी कर दे,
आशाओं से सब की झोलियाँ भर दे,
माता शेरोवाली आए हैं सवाली,
जिद पे खड़े है जाएंगे ना खाली।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स