Bhajan Name- Maza Aata Hai Bhajan Lyrics ( मजा आता है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric- Nitesh Sharma Golu
Bhajan Singer- Pramod Tripathi
Music Label- Pramod Tripathi
जबसे मैं श्याम के भजनों को मन से गाने लगा,
जबसे मैं श्याम के भजनों को मन से गाने लगा,
तबसे बाबा मुझे सपने मैं नज़र आता है,
हो नज़र आता है, नज़र आता है,
हो नज़र आता है ll
लोग कहते है कि जो सोता है वो खोता है,
लोग कहते है कि जो सोता है वो खोता है,
मुझे तो सोने भी खुब मजा आता है,
हो मजा आता है, मजा आता है,
हो मजा आता है, मजा आता है ll
घर के कहते है कि मैं नींद में मुस्काता हूँ,
घर के कहते है कि मैं नींद में मुस्काता हूँ,
पूछते है वो मुझे किससे मैं बतलाता हूँ,
वो चिड़ाते है मुझे कहते है पागल पागल,
कोई पागल कहे मुझे फिर भी मजा आता है,
हो मजा आता है, मजा आता है ll
मुझे लगता है मैं बाबा के पास बैठा हूँ,
नैन से नैन मिला आप बीती कहता हूँ,
भोर होते ही जो मैं खोलता हूँ आँखो को,
गोलू फिर रात याद करके मजा आता है,
हो मजा आता है, मजा आता है ll