Bhajan Name- Mera Chhota Sa Sansar Bhajan Lyrics ( मेरा छोटा सा संसार हरी आ जाओ एक बार भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Traditional
Bhajan Singer – Vidhi Sharma
Music Lable- Yuki
मेरा छोटा सा संसार,
हरी आ जाओ एक बार,
हरी आ जाओ प्रभु आ जाओ,
भक्तों की सुनो पुकार,
भक्तों की सुनो पुकार,
हरी आ जाओ एक बार ।।
जब याद तुम्हारी आती है,
रह रह के मुझे तड़पाती है,
तन मन की सुध बिसराती है,
दूँ तन मन धन सब वार,
दूँ तन मन धन सब वार,
हरी आ जाओ एक बार ।।
लाखों को दरस दिखाया है,
प्रभु मुझको क्यूँ तरसाया है,
ये कैसी तुम्हारी माया है,
नित बहती है अंसुवन धार,
नित बहती है अंसुवन धार,
हरी आ जाओ एक बार ।।
मुझको बिछुड़े युग बीत गए,
क्यूँ रूठ मेरे मनमीत गए,
मैं हार गई तुम जीत गए,
अब दर्शन दो साकार,
अब दर्शन दो साकार,
हरी आ जाओ एक बार ।।
इस जग में कौन हमारा है,
प्रभु तेरा ही तो सहारा है,
तेरे भक्त ने तुझे पुकारा है,
मेरी नैया लगा दो पार,
मेरी नैया लगा दो पार,
हरी आ जाओ एक बार ।।
हरी आ जाओ हरी आ जाओ,
मेरा छोटा सा संसार,
हरी आ जाओ एक बार ।।
इसे भी पढे और सुने-
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








