मेरे श्याम का बर्थडे आ गया भजन लिरिक्स

Bhajan Name- Mere Shyam Ka Birthday Aa Gaya Bhajan Lyrics ( मेरे श्याम का बर्थडे आ गया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – 
Bhajan Singer -Bhakti Kumawat
Music Lable- 

मेरे श्याम का बर्थडे आ गया
हम नाचेंगे जी भर के,
मेरा खाटू वाला श्याम,
जपति दुनिया जिसका नाम,
बधाई दे दो सारे मिलके,
बाबा का जन्मदिन आ गया,
हम नाचेंगे जी भर के।।

तर्ज – दिल चोरी साडा।

माँ अहिलवती का लाला,
सुन्दर सा मुखड़ा प्यारा,
इस मन में श्याम समाया,
तेरे दर पे जबसे आया,
भक्तों के मन को भा गया,
हम नाचेंगे जी भर के,
बाबा का जन्मदिन आ गया,
हम नाचेंगे जी भर के।।

कार्तिक की ग्यारस आई,
खाटू में रौनक छाई,
बर्थडे का केक कटेगा,
भक्तों में आज बंटेगा,
बच्चो को बांटने आ गया,
हम नाचेंगे जी भर के,
बाबा का जन्मदिन आ गया,
हम नाचेंगे जी भर के।।

हमने दरबार सजाया,
खाटू का राजा आया,
ऐसा उपहार मिला है,
मेरे दिल का फूल खिला है,
इस मन में श्याम समा गया,
हम नाचेंगे जी भर के,
बाबा का जन्मदिन आ गया,
हम नाचेंगे जी भर के।।

सब बांटो मिलके बधाई,
खुशियां ही खुशियां छाई,
‘अविनाश’ ने जो भी पाया,
बाबा सब तेरी माया,
हारे का साथी आ गया,
हम नाचेंगे जी भर के,
बाबा का जन्मदिन आ गया,
हम नाचेंगे जी भर के।।

मेरे श्याम का बर्थडे आ गया,
हम नाचेंगे जी भर के,
मेरा खाटू वाला श्याम,
जपति दुनिया जिसका नाम,
बधाई दे दो सारे मिलके,
बाबा का जन्मदिन आ गया,
हम नाचेंगे जी भर के।।

इसे भी पढे और सुने- 

संजय मित्तल जी के सभी भावपूर्ण भजन के लीरिक्स 
श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स श्याम नज़रें देख लो अब खोल के भजन लीरिक्स श्याम बाबा के समस्त भजन लीरिक्स 
दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स आनो पड़सी सेठ सांवरा भगता की अरदास है भजन लीरिक्स श्री कृष्ण भजन लीरिक्स 
नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स दुनिया चलती पेरो पर मै श्याम भरोसे चलता हु भजन लीरिक्स श्री राधा रानी भजन लीरिक्स
महरबानी आपकी भजन लीरिक्स श्याम भरोसे हो जा प्यारे भजन लीरिक्स ( खाटू श्याम भजन ) माता रानी / राणी सती दादी भजन लीरिक्स 
रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स हमको भी दे सहारा ओ हारे के सहारे भजन लीरिक्स राम भजन लीरिक्स
रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0 कर लिया जिसने भरोसा भजन लीरिक्स ( खाटू श्याम भजन ) शिव भजन लीरिक्स
प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स खाटू बुला रहा है किरपा नहीं तो क्या है भजन लीरिक्स हनुमान भजन लीरिक्स
हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स तू पहली आस मेरी पहला विश्वास है तू भजन लीरिक्स विनोद अग्रवाल भजन लीरिक्स
जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स बाहें पकड़ ले बाबा भजन लीरिक्स कन्हैया मित्तल भजन लीरिक्स
ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स बाबा का लेके नाम करोगे कोई काम भजन लीरिक्स राज परीक भजन लीरिक्स
लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स धीरज बांध के अर्ज लगा ले भजन लीरिक्स शुभम रूपम भजन लीरिक्स
कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स तेरे द्वार खड़ा मैं हार गया हूँ मेरे श्याम भजन लीरिक्स शीतल पाण्डेय भजन लीरिक्स
जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स उमा लहरी भजन लीरिक्स
दो पल भजन लीरिक्स मेरा श्याम है भजन लीरिक्स कलयुग की सच्ची और अद्भुत कहानिया 

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

Leave a Reply

Exit mobile version