Bhajan Name- Meri Arji Suno Shyam Sunder bhajan Lyrics ( मेरी अर्जी सुनो श्याम सुंदर भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Azhar Ali (Khatudham)
Music Lable-
मेरी अर्जी सुनो श्याम सुंदर
अब ना कोइ बहाना चलेगा,
हारकर तेरे दर पे हूँ आया,
तुमको काम बनाना पड़ेगा,
मेरी अरजी सुनो श्यामसुंदर,
अब ना कोइ बहाना चलेगा।।
तर्ज – ये तो प्रेम की बात है।
है कठिन ये सफर ज़िंदगी का,
तेरी रहमत से होगा गुजारा,
तेरी कृपा से सब होता आया,
तेरी कृपा से होता रहेगा,
मेरी अरजी सुनो श्यामसुंदर,
अब ना कोइ बहाना चलेगा।।
मेरे कष्टों से तुम हो मुखातिब,
मेरी पीड़ा को फिर क्यूं ना हरते,
इतना भी ना सोचो मुरारी,
दास तेरा कहीं गिर पड़े ना,
मेरी अरजी सुनो श्यामसुंदर,
अब ना कोइ बहाना चलेगा।।
हारे के हो साथी कहाते,
हारा हूं तुम क्यूं ना निभाते,
तेरी नजरो का खेल है मोहन,
जिसपे डालोगे गिर के उठेगा,
मेरी अरजी सुनो श्यामसुंदर,
अब ना कोइ बहाना चलेगा।।
मेरी अर्जी सुनो श्याम सुंदर,
अब ना कोइ बहाना चलेगा,
हारकर तेरे दर पे हूँ आया,
तुमको काम बनाना पड़ेगा,
मेरी अरजी सुनो श्यामसुंदर,
अब ना कोइ बहाना चलेगा।।
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








