Bhajan Name- Meri Dil Ki Har Dadkan Bole ( मेरी दिल की हर धड़कन बोले )
Bhajan Lyric -Sanju Sharma
Bhajan Singer -Sanju Sharma
Music Lable- Sci bhajan Official
मेरी दिल की हर धड़कन,
बोले क्या बोले क्या बोले,
मेरे सांसो की सरगम बोले,
क्या बोले क्या बोले,
अब तो आजा कन्हिया,
क्यों सताए, अब तो आजा ॥
दिन श्याम तेरे मेरा जीवन
सुना सुना सा हो गया,
दुनिया की झूठी रोनक में
नादान मेरा मन खो गया,
मेरी आँखों का सावन बोले,
क्या बोले,क्या बोले,
ये बरस बरस के हर दम बोले,
क्या बोले,क्या बोले,
अब तो आजा कन्हिया
क्यों सताए, अब तो आजा…
मतलब की दुनिया ये सारे
सवार्थ के रिश्ते नाते है,
सुख में तो है सब साथ मेरे
और दुःख में नैन चुराते है,
मेरे प्रेम का बंधन ये बोले,
क्या बोले,क्या बोले,
सुख दुःख तुझे कर अर्पण बोले,
क्या बोले,क्या बोले,
अब तो आजा कन्हिया
क्यों सताए, अब तो आजा…
श्याम सलोने सांवरिया मेरे
दिल को दुखाना ठीक नही,
पहले ही दिल घायल मेरा
इसे और जलाना ठीक नही,
मेरा रोम रोम कण कण बोले,
क्या बोले,क्या बोले,
संजू तो जन्म जन्म बोले,
क्या बोले,क्या बोले,
अब तो आजा कन्हिया
क्यों सताए, अब तो आजा…
मेरी दिल की हर धड़कन
बोले क्या बोले क्या बोले,
मेरे सांसो की सरगम बोले
क्या बोले क्या बोले,
अब तो आजा कन्हिया
क्यों सताए, अब तो आजा ॥
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








