Bhajan Name- Mohan Teri Bansi To Yamuna Ki Dhara Bhajan Lyrics ( मोहन तेरी बंसी तो यमुना की धारा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Traditional
Bhajan Singer – Sanoj Sagar
Music Lable-
मोहन तेरी बंसी तो,
यमुना की धारा,
हर धुन से तुमने तो,
लाखों को तारा है,
मोहन तेरी बँसी तो,
यमुना की धारा ।।
तर्ज – राधे तेरे चरणों की।
सुनते है की तुम मोहन,
निर्धन की भी सुनते हो,
तेरा मित्र सुदामा था,
उसको भी संवारा है,
मोहन तेरी बँसी तो,
यमुना की धारा ।।
हर ओर ये चर्चा है,
दुर्जन की भी सुनते है,
तेरा कंस जो मामा था,
उसको भी उबारा है,
मोहन तेरी बँसी तो,
यमुना की धारा ।।
दिल से जो तुझे चाहे,
तक़दीर बदलते हो,
तेरी भक्त जो मीरा थी,
उसको भी स्वीकारा है,
मोहन तेरी बँसी तो,
यमुना की धारा ।।
मैं भी तेरा सेवक हूँ,
मेरा भी उद्धार करो,
मेरी जीवन नैया का,
तू ही एक सहारा है,
मोहन तेरी बँसी तो,
यमुना की धारा ।।
मोहन तेरी बंसी तो,
यमुना की धारा,
हर धुन से तुमने तो,
लाखों को तारा है,
मोहन तेरी बँसी तो,
यमुना की धारा ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








