Bhajan Name-Mujhe Aisa Hirday Do Sawariya Bhajan Lyrics ( मुझे ऐसा हृदय दो सांवरिया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric-Subhash Bose
Bhajan Singer-Pawan Brijwasi
Music Label-
मुझे ऐसा हृदय दो सांवरिया
जो प्रेम तुझसे हर पल करे
कुछ भाव ऐसा देना मेरे मन को
जो सोच मेरी निर्मल करे
जब भी मैं सुनू कुछ तो
बंसी की ही धुन हो।
जब भी गाऊं कुछ भी
प्रभु वो तेरे गुण हो।
जोड़े सदा रखना
ये रिश्ता तुम सब से
देना भक्ति की शक्ति
कुछ ऐसी कभी ना मन निर्बल रहे
ना मांगू मैं खुशियां
कभी कहीं भी तुझसे
दूर कभी प्रभु वरना
हो जाना तुम मुझसे
मन मेरा व्याकुल है
कब से दर्शन को
बरसे तेरी कृपा के जो बादल
चल करुणा के कल कल बहे
मुझे ऐसा हृदय दो सांवरिया
जो प्रेम तुझसे हर पल करे
इसे भी पढे और सुने-