Bhajan Name- Nath Mera Krishan Murari Hai bhajan Lyrics ( नाथ मेरा कृष्ण मुरारी है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Roshan Prince
Bhajan Singer -Roshan Prince
Music Lable-
नाथ मेरा कृष्ण मुरारी है,
सारे जग का पालनहार,
नाथ मेरा कृष्ण मुरारी है,
सारे जग का पालनहार,
नाथ मेरा कृष्ण मुरारी है,
सारे जग का पालनहार,
नाथ मेरा श्याम मुरारी है,
सारे जग का पालनहार ॥
रंगों में श्याम रंग लागा,
मेरा मन श्याम संग लागा,
रंगों में श्याम रंग लागा,
मेरा मन श्याम संग लागा,
ये नटखट नैन चुराए चैन,
ये नटखट नैन चुराए चैन,
ये रोशन दुनिया सारी है,
सारे जग का पालनहार,
नाथ मेरा कृष्ण मुरारी है,
सारे जग का पालनहार,
नाथ मेरा श्याम मुरारी है ॥
श्याम मतवारा प्यारा है,
ये प्यारा नंद दुलारा है,
श्याम मतवारा प्यारा है,
ये प्यारा नंद दुलारा है,
श्याम मतवारा प्यारा है,
ये प्यारा नंद दुलारा है,
है बैठा लाल बिछा के जाल,
है बैठा लाल पिछा के जाल,
प्रेम का कुंज बिहारी है,
सारे जग का पालनहार,
नाथ मेरा कृष्ण मुरारी है,
सारे जग का पालनहार,
नाथ मेरा श्याम मुरारी है ॥
श्याम की बंसी मनमोही,
मुकत पर मोर पंख सोहे,
श्याम की बंसी मन मोहे,
मुकत पर मोर पंख सोहे,
ये मोहक छवि लग रहा अभी,
ये मोहक छवि लग रहा अभी,
किसी ने नजर उतारी है,
सारे जग का पालनहार,
नाथ मेरा कृष्ण मुरारी है,
सारे जग का पालनहार,
नाथ मेरा श्याम मुरारी है ॥
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








