Bhajan Name- Sakhi Re Mero Radha Raman Bhajan Lyrics ( छीन ले हस के सबका ये मन सखी रे मेरो राधा रमण भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Traditional
Bhajan Singer – Larissa Almeida
Music Lable- 369 Music Bhakti
छीन ले, छीन ले, छीन ले, छीन ले,
छीन ले हस के सबका ये मन,
सखी रे मेरो राधा रमण,
छीन ले हस के सबका ये मन,
सखी रे मेरो राधा रमण,
राधा रमण मेरो राधा रमण जी,
राधा रमण मेरो राधा रमण,
राधा रमण मेरो राधा रमण जी,
राधा रमण मेरो राधा रमण,
छीन ले हस के सबका ये मन,
सखी रे मेरो राधा रमण ।।
मुखड़े को देख कोटि चंदा लजाये,
घुंघराली लट पे घटायें वारी जाये,
मुखड़े को देख कोटि चंदा लजाये,
घुंघराली लट पे घटायें वारी जाये,
घटायें वारी जाये, घटायें वारी जाये,
घटायें वारी जाये, घटायें वारी जाये,
याके जादू, याके जादू,
याके जादू भरे दो नयन,
सखी रे मेरो राधा रमण ।।
पतली कमर किन्तु अंग है रखीले,
अधरों पे अमृत है नैना नशीले,
पतली कमर किन्तु अंग है रखीले,
अधरों पे अमृत है नैना नशीले,
नैना नशीले, नैना नशीले,
नैना नशीले, नैना नशीले,
थोडा बचपन, थोडा बचपन,
थोडा बचपन थोडा यौवन,
सखी रे मेरो राधा रमण ।।
फूलन की सोहे गले माला वैजन्ती,
कमरिया काली और पटका बसंती,
फूलन की सोहे गले माला वैजन्ती,
कमरिया काली और पटका बसंती,
पटका बसंती, पटका बसंती,
पटका बसंती, पटका बसंती,
याके पैंजनिया, याके पैंजनिया,
याके पैंजनिया बाजे झरम,
सखी रे मेरो राधा रमण ।।
राधा हृदय में करे रमण बिहारी,
दोवन की एक छवि लागे अतिप्यारी,
राधा हृदय में करे रमण बिहारी,
दोवन की एक छवि लागे अतिप्यारी,
लागे अतिप्यारी, लागे अतिप्यारी,
लागे अतिप्यारी, लागे अतिप्यारी,
राधा बिजली के, राधा बिजली के,
राधा बिजली के साथ श्याम घन,
सखी रे मेरो राधा रमण ।।
इसे भी पढे और सुने-