Bhajan Name- sawara Dekhta Hoga bhajan Lyrics ( सांवरा देखता होगा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Reshmi Sharma Ji
Music Lable-
भलाई कर भला होगा
बुराई कर बुरा होगा
कोई देखे या ना देखे,
सांवरा देखता होगा,
भलाई कर भला होगा,
बुराई कर बुरा होगा।।
किसी का भी भला करके,
नफ़ा नुकसान मत गिनना,
मदद करके गरीबों की कभी,
अभिमान मत करना,
ये दुनिया चार दिन की है,
फिर उसके बाद क्या होगा,
भलाई कर भला होगा,
बुराई कर बुरा होगा।।
ज़माना व्यस्त है देखो,
दुसरो की बुराई में,
नज़र आता नहीं की छेद है,
खुद की सुराही में,
तुझे खुद के गिरेबाँ में ही पहले,
झांकना होगा,
भलाई कर भला होगा,
बुराई कर बुरा होगा।।
अहम के आईने ‘माधव’,
जल्द ही टूट जाते है,
मगर उस वक़्त के पीछे,
बहुत कुछ छुट जाते है,
संभल जा वक़्त के रहते,
बाद में वक़्त ना होगा,
भलाई कर भला होगा,
बुराई कर बुरा होगा।।
भलाई कर भला होगा,
बुराई कर बुरा होगा,
कोई देखे या ना देखे,
सांवरा देखता होगा,
भलाई कर भला होगा,
बुराई कर बुरा होगा।।
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








