साँवरे मेरी कलाई
थाम लो इक बार
गिर पडूँ ना मैं अकेला,
ओ मेरे दिलबर।।
जग जंजाल में भटक रहा हूँ,
सूझे नाही किनारा,
इस निर्बल का पालनहारे,
आजा बन के सहारा,
मेरे भी हमदम बन जाओ,
ओ मेरे प्रभु वर,
सांवरे मेरी कलाई,
थाम लो इक बार,
गिर पडूँ ना मैं अकेला,
ओ मेरे दिलबर,
गिर पडूँ ना मैं अकेला,
ओ मेरे दिलबर।।
मोह माया के फंड छुड़ा के,
अपनी प्रीत जगा दे,
तुझमे खोकर रह जाऊँ मैं,
अपना आप भुला के,
अपने प्रेम की ज्योत जगा दो,
ओ मेरे प्रभु वर,
सांवरे मेरी कलाई,
थाम लो इक बार,
गिर पडूँ ना मैं अकेला,
ओ मेरे दिलबर,
गिर पडूँ ना मैं अकेला,
ओ मेरे दिलबर।।
जब भी तेरा ध्यान धरूँ तो,
माया मन भरमाए,
तेरे मेरे बीच की कड़ियाँ,
टूट के ही रह जाए,
‘हर्ष’ मुझे अब आन संभालो,
ओ मेरे प्रभु वर,
सांवरे मेरी कलाई,
थाम लो इक बार,
गिर पडूँ ना मैं अकेला,
ओ मेरे दिलबर,
गिर पडूँ ना मैं अकेला,
ओ मेरे दिलबर।।
साँवरे मेरी कलाई,
थाम लो इक बार,
गिर पडूँ ना मैं अकेला,
ओ मेरे दिलबर।।
Bhajan Singer – Sanjay Mittal ji
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स