Bhajan Name- Shyam Baba Ko Rokar Pukara Bhajan Lyrics ( श्याम बाबा को एक दिन मैं रोकर पुकारा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric-Subhash Bose
Bhajan Singer-Bhai Mahavir Sharma
Music Label-Saawariya
श्याम बाबा को एक दिन
मैं रोकर पुकारा
मैं हार के आया
तुम दे दो सहारा
मेरे साथ करता है
छल ये जमाना
दिया उसने धोखा
जिसे अपना माना
हुआ अब कठिन
गम से दामन बचाना
वही वही गिरती बिजली
जहां हो ठिकाना
तूफानों से कश्ती का
रिश्ता पुराना
भटकती है नैया
दिखा दो किनारा
श्याम बाबा को एक दिन
मैं रोकर पुकारा
मैं हार के आया
तुम दे दो सहारा
बिना तेरे बंजर
खुशी की जमी है
कभी बनके बादल
कृपा बरसाओ।
मेरे मन के आंगन
अंधेरा घना है।
दया की बाबा
तुम ज्योति जलाओ।
कभी खोल अधरों को
इतना बता दो।
कब किस्मत में बनना है
दास तुम्हारा
श्याम बाबा को एक दिन
मैं रोकर पुकारा
मैं हार के आया
तुम दे दो सहारा
मेरे मन के मंदिर में
घर तुम बनाओ।
कभी टूटे ना
ऐसा रिश्ता बनाओ
करिश्मा कुछ ऐसा
अब करके दिखाओ
लहू बनके मेरी
रगों में समाओ।
मैं सब कुछ लुटा दूं।
बस कर दो इशारा।
करेगा सदा जिक्र
जग ये हमारा
कभी तीन बाणों संग
दर्श दिखाओ
हमें पर्स से अर्श में
लेके आओ
कर होगी मुलाकात
तुमसे जो मेरी
वो दिन होगा कैसा
कोई तो बताओ
तुम्ही ने सभी का है
जीवन सवारा
बिना तेरे होना
किसी का गुजारा
श्याम बाबा को एक दिन
मैं रोकर पुकारा
मैं हार के आया
तुम दे दो सहारा
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








