Bhajan Name- Shyam Naam Ki Kamai Mere Kaam Aa Rahi Hai Lyrics ( श्याम नाम की कमाई मेरे काम आ रही है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Kishan Bhagat
Bhajan Singer – Kishan Bhagat
Music Lable- Saawariya
खाटू वाले की कृपा से,
एक दम मस्त जिंदगी है,
गुजरा हूँ जिधर से,
मुझे इज्जत ही मिली है,
श्याम नाम की कमाई,
मेरे काम आ रही है ।।
तर्ज – महाकाल की गुलामी।
खाटू की भक्ति का,
एक ही है कायदा,
इसमें तो मिले बस,
फायदा ही फायदा,
करता हूँ मैं भक्ति,
श्याम तेरे नाम की,
और बिगड़ी बना दे बाबा,
मेरे नाम की,
श्याम नाम की कमाईं,
मेरे काम आ रही है ।।
खाटू श्याम मेरे,
बाबा श्याम मेरे,
बाबा श्याम मेरे,
बाबा श्याम,
जो भी आता खाटू धाम,
बनते बिगड़े उसके काम,
ये तो हारे का है सहारा,
ये सहारा ये सहारा,
ये तो हारे का सहारा,
बाबा श्याम है हमारा,
ये तो हारे का सहारा,
बाबा श्याम है हमारा,
खाटू श्याम मेरे,
बाबा श्याम मेरे,
बाबा श्याम मेरे,
बाबा श्याम ।।
इनके फूलों का श्रृंगार,
ये तो भरते है भंडार,
जो भी करते भक्ति इनकी,
करते ये उद्धार,
मेरे खाटू वाले श्याम,
मेरे खाटू वाले श्याम ।।
खाटू की सवारी आयी,
श्याम की सवारी,
लीले घोड़े चढ़के आयी,
मेरे श्याम की सवारी,
लीले घोड़े चढ़के आयी,
मेरे श्याम की सवारी ।।
केसर तिलक लगाकर बाबा,
मोरछड़ी लहराए,
तीन बाण धारी,
लीले घोड़े चढ़के आए,
देखो मोहिनी मूरतिया,
श्याम की सवारी,
देखो मोहिनी सुरतिया,
श्याम की सवारी ।।
खाटू वाले की कृपा से,
एक दम मस्त जिंदगी है,
गुजरा हूँ जिधर से,
मुझे इज्जत ही मिली है,
श्याम नाम की कमाई,
मेरे काम आ रही है ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








