Bhajan Name- Shyam Premyio Ka Sapna Sakar Ho Raha Hai bhajan Lyrics ( श्याम प्रेमियों का सपना साकार हो रहा है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Sanjay Pareek
Music Label-
श्याम प्रेमियों का सपना साकार हो रहा है,
बाबा के मंदिर का जीर्णोद्धार हो रहा है,
कलयुग है इनके नाम ये दुनिया जान गई,,
और शीश की पूजा की शक्ति पहचान गयी,
घर घेर में प्रभु भक्ति से चमत्कार हो रहा है,
बाबा के मंदिर का जीर्णोद्धार हो रहा है,
आते हैं लाखों लाख मंदिर में सवाली,
मुंह माँगा मिलता है कोई जाता ना खाली,
अरे श्याम दीवाना ये सारा संसार हो रहा है,
बाबा के मंदिर का जीर्णोद्धार हो रहा है,
भक्तों के लिए स्थान बदलेंगे भगवान्,
नै जगह बिराजेंगे बालाजी गोपीनाथ,
दिन पर दिन प्रभु का बड़ा परिवार हो रहा है,
बाबा के मंदिर का जीर्णोद्धार हो रहा है,
संगमरमर का मंदिर होगा बड़ा आलीशान,
बड़ा दिव्या भव्य होगा वो बिलकुल स्वर्ग समान,
शुभ घडी का सबको मोहित इंतज़ार हो रहा है,
बाबा के मंदिर का जीर्णोद्धार हो रहा है,
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








