सौभाग्य है जो देख रहे भजन लीरिक्स

Bhajan Name- Soubhagy hai Jo Dekh Rahe Hum Ram Lala Ko aate hue ( सौभाग्य है जो देख रहे हम राम लला को आते हुए )
Bhajan Lyric – Swasti Mehul
Bhajan Singer – Swasti Mehul
Music Lable- Swasti Mehul Studio 

सौभाग्य है जो देख रहे,
हम राम लला को आते हुए,
कलयुग में फिर राम राज्य का,
भगवा ध्वज लहराते हुए,

माँ सीता के संग आये वीर बजरंग,
आओ अंगना सजायें,
उड़ें भक्ति के रंग चहुँ ओर है उमंग,
मिलके नाचे गायें,

घर घर में जन जन में,
जय श्री राम,
गूंजे गगन में जय श्री राम,
बच्चा बच्चा बोले जय श्री राम,
हर दुःख में साथ मेरे जय श्री राम,

घर घर में जन जन में,
जय श्री राम,
गूंजे गगन में जय श्री राम,
बच्चा बच्चा बोले जय श्री राम,
हर दुःख में साथ मेरे जय श्री राम,

सदियों के संघर्ष से हमने,
आज ये शुभ दिन पाया,
राम की धुन में लीन हैं सब,
हर घर भगवा लहराया,

सदियों के संघर्ष से हमने,
आज ये शुभ दिन पाया,
राम की धुन में लीन हैं सब,
हर घर भगवा लहराया,

है विशाल, बेमिसाल मंदिर प्रभु राम का,
सारा विश्व ले रहा अब नाम अयोध्या धाम का,
जयवंत रहे हर युग, मेरे राम हनुमान से,
शंखनाद हो रहा, सनातन के नाम का,

हर घर में, जन जन में जय श्री राम,
गूंजे गगन में जय श्री राम,
बच्चा बच्चा बोले जय श्री राम,
हर दुःख में साथ मेरे जय श्री राम,

एक रहें हम, एक बनें हम,
प्रभु श्री राम ने सिखाया,
मन का रावण जिसने मारा,
उसने राम को पाया,

एक रहें हम, एक बनें हम,
प्रभु श्री राम ने सिखाया,
मन का रावण जिसने मारा,
उसने राम को पाया,

दो दो दीपावली, हर साल मनायेंगे,
धर्म की रक्षा का बिगुल बजायेंगे,
भारत को अवध जैसा धाम बनायेंगे,
“स्वस्ति” के साथ एक स्वर में गायेंगे,

हर घर में, जन जन में जय श्री राम,
गूंजे गगन में जय श्री राम,
बच्चा बच्चा बोले जय श्री राम,
हर दुःख में साथ मेरे जय श्री राम,

सौभाग्य है जो देख रहे,
हम राम लला को आते हुए,
कलयुग में फिर राम राज्य का,
भगवा ध्वज लहराते हुए,

 

इनका भजनों का भी आनंद ले-

  1. हनुमान चालीसा हिन्दी लीरिक्स
  2. सिया राम आए हैं भजन लीरिक्स
  3. सिया राम भजन लीरिक्स
  4. मेरे राम आएँगे भजन लीरिक्स
  5. जय श्री राम जय जय श्री राम भजन लीरिक्स
  6. राम नाम की लूट है भजन लीरिक्स
  7. वो श्री राम हैं भजन लीरिक्स
  8. राम पधारे श्री राम पधारे भजन लीरिक्स
  9. जय श्री राम भजन लीरिक्स
  10. आओ अवध बिहारी लेके सीता सुकुमारी भजन लीरिक्स
  11. मेरे राम की प्राण प्रतिष्ठा है भजन लीरिक्स
  12. अवध में लौटे है श्री राम भजन लीरिक्स
  13. राम आएंगे 2.0 भजन लीरिक्स
  14. श्री राम घर आए भजन लीरिक्स
  15. अयोध्या सज गई है सरकार भजन लीरिक्स
  16. जो राम का नहीं किसी काम का नहीं भजन लीरिक्स
  17. सीता राम कहिये भजन लीरिक्स
  18. राम आए हैं भजन लीरिक्स
  19. यह मंदिर नहीं साधारण धर्म की गौरव गाथा है भजन लीरिक्स
  20. मेरे घर राम आए हैं भजन लीरिक्स
  21. युग राम राज का आ गया भजन लीरिक्स
  22. धर्म सनातन उत्तम है लिरिक्स
  23. मुझको तो बस राम राज्य ही चाहिए लिरिक्स

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

जब ठाकुर जी खुद से किडनेप होके भक्त के साथ आ गए बाबा पूरणमल की कथा: अन्याय, भक्ति और मोक्ष की अमर गाथा क्या आप अपने पिछले जन्म को जानना चाहते हैं? गौरैया और समुद्र की कथा: संघर्ष, धैर्य और भक्ति की अद्भुत गाथा 24,000 फीट की ऊंचाई पर इस हवाई जहाज की छत टूट गई