Bhajan Name- Tere Hath Meri dhor Bhajan Lyrics ( तेरे हाथ मेरी डोर भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Ravi Chopra
Bhajan Singer – Sadhana Sargam
Music Lable- T-Series
तेरे हाथ मेरी डोर
मैं पतंग मेरी माँ,
जुड़ी रहना हमेशा,
मेरे संग मेरी माँ,
तेरें हाथ मेरी डोर,
मैं पतंग मेरी माँ।।
ये भी देखें – मैया मैं तेरी पतंग।
आना माँ आना,
मेरे घर भी नौरातो में,
मेहंदी लगाऊंगी मैं,
फूलों जैसे हाथो में,
होगा लाल गुडा,
मेहंदी वाला रंग मेरी माँ,
तेरें हाथ मेरी डोर,
मैं पतंग मेरी माँ।।
रोज तेरा करुँगी,
श्रृंगार दाती प्यार से,
फूलों के पिरोऊंगी मैं,
हार दाती प्यार से,
सेज फूलो की,
फूलो का पलंग मेरी माँ,
तेरें हाथ मेरी डोर,
मैं पतंग मेरी माँ।।
साथ माता रानी मेरे,
नौ दिन बिता के,
भोग कंजको के संग,
जाना लगा के,
यही अरदास,
यही है उमंग मेरी माँ,
तेरें हाथ मेरी डोर,
मैं पतंग मेरी माँ।।
तेरे हाथ मेरी डोर,
मैं पतंग मेरी माँ,
जुड़ी रहना हमेशा,
मेरे संग मेरी माँ,
तेरें हाथ मेरी डोर,
मैं पतंग मेरी माँ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स