तेरे होते खाटू वाले मुझे कौन हराएगा भजन लिरिक्स

Bhajan Name- Tere Hote Shyam Mujhe Kon Harayega Bhajan ( तेरे होते खाटू वाले मुझे कौन हराएगा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric -Harsh Agarwal
Bhajan Singer -Mukesh Bagda
Music Lable- Yuki Music

मुझको है भरोसा तू,
मेरी लाज बचाएगा,
तेरे होते खाटू वाले,
मुझे कौन हराएगा,
मुझको है भरोंसा तू,
मेरी लाज बचाएगा।।

हाथों की लकीरों में,
क्यों ढूँढू मैं खुशियाँ,
जब जीवन ये अपना,
अब तुमको सौंप दिया,
अब तो होगा वो ही,
जो श्याम तू चाहेगा,
तेरे होते खाटू वाले,
मुझे कौन हराएगा,
मुझको है भरोंसा तू,
मेरी लाज बचाएगा।।

मैं तेरी शरण में हूँ,
है सर पर हाथ तेरा,
मेरे ऊपर साया,
बाबा दिन रात तेरा,
गम का ये धुआं मुझको,
कभी छू नहीं पाएगा,
तेरे होते खाटू वाले,
मुझे कौन हराएगा,
मुझको है भरोंसा तू,
मेरी लाज बचाएगा।।

हारों ने पहले ही,
तेरी शरण जो ली होती,
सच कहता हूँ उनकी,
कभी हार नहीं होती,
जो हार के आया है,
वो जीत के जाएगा,
तेरे होते खाटू वाले,
मुझे कौन हराएगा,
मुझको है भरोंसा तू,
मेरी लाज बचाएगा।।

‘सोनू’ प्रेमी सबसे,
दरबार में कहते है,
है पास हमारे जो,
वो आप के चलते है,
विश्वास ये पक्का है,
कभी टूट ना पाएगा,
तेरे होते खाटू वाले,
मुझे कौन हराएगा,
मुझको है भरोंसा तू,
मेरी लाज बचाएगा।।

मुझको है भरोसा तू,
मेरी लाज बचाएगा,
तेरे होते खाटू वाले,
मुझे कौन हराएगा,
मुझको है भरोंसा तू,
मेरी लाज बचाएगा।।

इसे भी पढे और सुने- 

  1. नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
  2. श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
  3. बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
  4. दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
  5. मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
  6. नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
  7. महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
  8. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
  9. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
  10. प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
  11. हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
  12. जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
  13. ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
  14. लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
  15. कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
  16. जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
  17. दो पल भजन लीरिक्स
  18. मेरा श्याम है भजन लीरिक्स

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

जब ठाकुर जी खुद से किडनेप होके भक्त के साथ आ गए बाबा पूरणमल की कथा: अन्याय, भक्ति और मोक्ष की अमर गाथा क्या आप अपने पिछले जन्म को जानना चाहते हैं? गौरैया और समुद्र की कथा: संघर्ष, धैर्य और भक्ति की अद्भुत गाथा 24,000 फीट की ऊंचाई पर इस हवाई जहाज की छत टूट गई