Bhajan Name- Tere Jaisa Dani Na Jag Mai Hua Lyrics ( तेरे जैसा दानी ना जग में हुआ भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Bimal kumar sharma
Bhajan Singer -Kinshuk Ladla
Music Lable-
तेरे जैसा दानी,
ना जग में हुआ,
दर तेरे जो भी आया,
मालामाल हुआ ।।
तर्ज – साथिया नहीं जाना।
तेरे चरणों की रज का जादू,
देखा है मैंने बाबा,
मेरे सांवरे,
हार के जो भी आया,
संग उसके चला,
दर तेरे जो भी आया,
मालामाल हुआ ।।
नेता अभिनेता आते,
चौखट पर शीश नवाते,
मेरे सांवरे,
टाटा कोई अंबानी,
कोई बिड़ला हुआ,
दर तेरे जो भी आया,
मालामाल हुआ ।।
छोटो सो चाकर थारो,
इसे चरण चाकरी दे दे,
मेरे सांवरे,
‘किंशुक’ तेरे नाम का,
अब बावरा हुआ,
दर तेरे जो भी आया,
मालामाल हुआ ।।
तेरे जैसा दानी,
ना जग में हुआ,
दर तेरे जो भी आया,
मालामाल हुआ ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








