Bhajan Name- Tu Meri Laaj Ko Lutne Se Bachane Aaja bhajan Lyrics ( तू मेरी लाज को लुटने से बचाने आजा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Amit Kalra Meetu
Music Label-
साथी हारे का तू मुझको भी जिताने आजा
तू मेरी लाज को लुटने से बचाने आजा
रिश्तों के खेल में रिश्तों से ही हारे हैं
अपनों के बीच में रहकर भी बेसहारे हैं
कैसे जियूँगा यूँ घुट घुट के तमाशा बन के
कैसे पियूँगा मैं अश्क़ो को कन्हैया हंस के
मैं हूँ तेरा ये ज़माने को बताने आजा
तू मेरी लाज को लुटने से बचाने आजा
मेरी लाचारी पे दुनिया भी सताती है मुझे
ऐसे में बेबसी भी मेरी रुलाती है मुझे
तेरे ऊपर भी उठे ऊँगली हो बदनामी तेरी
अपनी मैया जी के वचनो को निभाने आजा
तू मेरी लाज को लुटने से बचाने आजा
हारे का साथ देते हो तुम सुना है हमने
हार कि ज़िन्दगी से तुमको चुना है हमने
आखिरी आस बी अस इस दिल में तेरी बाकी है
तेरी रेहमत कि एक नज़र ही प्रभु काफी है
मोहित कि ज़िन्दगी हाथों से सजाने आजा
तू मेरी लाज को लुटने से बचाने आजा
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








