Bhajan Name- Tu Na Sambhale Bhajan Lyrics ( तू ना संभाले तो हमें कौन संभाले भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric-
Bhajan Singer-Arushi Gambhir
Music Label-
तू ना संभाले तो
हमें कौन संभाले
श्याम सुंदर मदन मोहन
बांसुरी वाले तू ना संभाले
तो हमें कौन संभाले
मेरे सांवरे घनश्याम तेरा
यही प्यार है
मैं जानता हूं तू ही मेरा
केवल हार है
मिट्टी वाली काया
प्रभु तेरे हवाले
तू ना संभाले तो
हमें कौन संभाले
तेरे बिन कौन मेरा
कृष्ण कन्हाई
तेरे द्वारे आया मेरा
तू ही सहाई
शरण तेरी आया
प्रभु लाज बचा ले
तू ना संभाले तो
हमें कौन संभाले
श्याम सलोने
अज बंसी बजाई
सुन मेरी मिशरी
ऐसी तान सुनाई
आजा दर्शन कर
मेरे बांसुरी वाले
तू ना संभाले
तू ना संभाले तो
हमें कौन संभाले
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








