Bhajan Name- Uche Pahadon Wali Hain Maiya Bhajan Lyrics ( उंचिया पहाड़ा वाली माँ भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Anuradha Paudwal · Anand Raj Anand
Music Lable-
उंचिया पहाड़ा वाली माँ
हो अम्बे रानी,
थोड़ी सी मैहर कर दे,
कितनी उम्मीदे लाया,
कितने ही सपने,
थोड़ी सी मैहर कर दे।
उंचिया पहाड़ा वाली है मैया,
गूंजते जयकारे तेरे है मैया।
उंचिया पहाड़ा वाली है मैया,
गूंजते जयकारे तेरे है मैया।।
यूँही नहीं आए हम,
मैया तेरे दर पे,
बनके के पुजारी,
तेरे नाम के,
हमको बनाना है,
अपना नसीबा,
मेहरवाली पल्ला,
तेरा थाम के,
लगे है कतार में,
खड़े है इंतजार में,
थोड़ी सी मैहर कर दे।
उंचिया पहाड़ा वाली है मैया,
गूंजते जयकारे तेरे है मैया।
उंचिया पहाड़ा वाली है मैया,
गूंजते जयकारे तेरे है मैया।।
ममता महान तेरी,
ऊँची ऊँची शान माँ,
दया का खजाना,
जरा खोल दे,
चरणों में तेरे मैने,
शीश झुकाया,
कर दे इशारा,
कुछ बोल दे,
पतझड़ जाए,
दुःख झड़ जाए,
थोड़ी सी मैहर कर दे।
उंचिया पहाड़ा वाली है मैया,
गूंजते जयकारे तेरे है मैया।
उंचिया पहाड़ा वाली है मैया,
गूंजते जयकारे तेरे है मैया।।
जाने जग सारा,
तुझे जग जननी,
भगतो का करे,
बेड़ा पार तू,
भूल मेरी माफ़ कर,
जोतावाली माता,
मुझपे भी कर,
उपकार तू,
भटकु जो राह से,
तो बाह मेरी थाम लेना,
थोड़ी सी मैहर कर दे।
उंचिया पहाड़ा वाली है मैया,
गूंजते जयकारे तेरे है मैया।
उंचिया पहाड़ा वाली है मैया,
गूंजते जयकारे तेरे है मैया।।
मन से पुकार के,
मैया को मना ले,
मैया है सरल,
बड़ी भाव से,
तेरी तक़दीर के,
खोल देगी ताले,
मैया का नाम ले,
बड़े चाव से,
इतना ही कहना,
पड़ेगा बड़े प्यार से,
थोड़ी सी मैहर कर दे।
उंचिया पहाड़ा वाली है मैया,
गूंजते जयकारे तेरे है मैया।
उंचिया पहाड़ा वाली है मैया,
गूंजते जयकारे तेरे है मैया।।
उंचिया पहाड़ा वाली माँ,
हो अम्बे रानी,
थोड़ी सी मैहर कर दे,
कितनी उम्मीदे लाया,
कितने ही सपने,
थोड़ी सी मैहर कर दे।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स