Bhajan Name- Ye Ghat Saware Bhajan Lyrics ( मैं तुम्ही से पूछूं मन की मेरी एक बात सांवरे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric-Pitram Sharma
Bhajan Singer-Sunil Sharma Dhingadiya
Music Label-
मैं तुम्ही से पूछूं मन की मेरी
एक बात सांवरे
अपने ही बनकर क्यों
करते ये घाट सांवरे
ऐसी जख्म ये देते सांवरा
मिटती नहीं उम्र तक
राम ही जाने इनकी मनशा
लगती नहीं खबर तक
चोरी चोरी से सब खाते
चोरी चोरी से सब खत्म
मिल भात सांवरे
अपने ही बनकर क्यों
करते ये घाट सांवरे
ओ सुनो सांवरिया लुटी थी
दुरिया भरी थी तूने दानी
मैं तो हूं बस नाम का मालिक
हुई तेरी ये हानी
सब मिलकर के हैं डसते
दिन रात सांवरे
अपने ही बनकर क्यों
करते ये घाट सांवरे
भजन करूं मैं भक्त हूं तेरा
नफा न घाटा जानू
सब ही ठगते थोड़ा ज्यादा
अच्छा किसको मानू
वो कष्ट ये देते हैं पितम को
कष्ट ये देते पितम को
बिन बात सांवरे
अपने ही बनकर क्यों
करते ये घाट सांवरे
इसे भी पढे और सुने-