मेरे सर पे चुनरिया लहराएगी,
मैया आएगी
ओ मैया आएगी मेरी
मैया आएगी,
खुशियों से झोली आज मेरी,
भर जाएगी मैया आएगी।।
मैं तो फूलों से अंगना सजाऊंगी,
पलको पर माँ को बिठाउंगी,
सोई किस्मत आज मेरी जग जाएगी,
मैया आएगी,
ओ मैया आएगी मेरी,
मैया आएगी,
खुशियों से झोली आज मेरी,
भर जाएगी मैया आएगी।।
माँ के हाथों में मेहंदी रचाऊंगी,
मां को लाल लाल चुनरी ओढ़ाउंगी,
ओढ़ चुनरी भवानी खुश हो जाएगी,
मैया आएगी,
ओ मैया आएगी मेरी,
मैया आएगी,
खुशियों से झोली आज मेरी,
भर जाएगी मैया आएगी।।
असुवन से मैं चरण पखारूंगी,
जी भर कर माँ को निहारूंगी,
‘सौरभ मधुकर’ माँ नहीं रुक पाएगी,
मैया आएगी,
ओ मैया आएगी मेरी,
मैया आएगी,
खुशियों से झोली आज मेरी,
भर जाएगी मैया आएगी।।
मेरे सर पे चुनरिया लहराएगी,
मैया आएगी,
ओ मैया आएगी मेरी,
मैया आएगी,
खुशियों से झोली आज मेरी,
भर जाएगी मैया आएगी।।
Singer – Saurabh & Keshav Madhukar
इसे भी पढे और सुने-
-
-
-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
-
-