Bhajan Name- Baba Dekho Meri Aor Main Hu Ati Kamjor Lyrics ( बाबा देखो मेरी ओर मैं हूँ अति कमजोर मेरे साथ रहना भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sachin Tulsiyan
Bhajan Singer – Lucky Dubey
Music Lable- Lakhdatar Music&films
बाबा देखो मेरी ओर,
मैं हूँ अति कमजोर,
मेरे साथ रहना,
बाबा देखो मेरी ओर ।।
नैया है भवर में खाये रे हीचकोले,
संभालो पतवार,
मैंने किये लाखों जतन मेरे बाबा,
गया हूँ अब हार,
गया हूं अब हार,
संभालो पतवार,
बाबा देखो मेरी ओर,
मैं हूँ अति कमजोर,
मेरें साथ रहना,
बाबा देखो मेरी ओर ।।
तू ही मेरा मालिक तू ही है एक साथी,
सिखाया है यही,
तू ही गर रूठे तो जाएंगे कहाँ ये,
बताया ही नहीं,
बताया ही नहीं,
सिखाया ही नहीं,
बाबा देखो मेरी ओर,
मैं हूँ अति कमजोर,
मेरें साथ रहना,
बाबा देखो मेरी ओर ।।
जग का सताया तूने ही अपनाया,
तुम्हीं से मेरी आस,
चाहे आधी रातो में तुझको बुलाऊ,
आएगा मेरे पास,
आएगा मेरे पास,
है पूरा विश्वास,
बाबा देखो मेरी ओर,
मैं हूँ अति कमजोर,
मेरें साथ रहना,
बाबा देखो मेरी ओर ।।
तुझसे ना छानी ‘सचिन’ की कहानी,
तू जाने सारी बात,
तेरे आगे बाबा समर्पण मेरा,
उठाऊं दोनो हाथ,
उठाऊं दोनो हाथ,
संभालो दीनानाथ,
बाबा देखो मेरी ओर,
मैं हूँ अति कमजोर,
मेरें साथ रहना,
बाबा देखो मेरी ओर ।।
बाबा देखो मेरी ओर,
मैं हूँ अति कमजोर,
मेरे साथ रहना,
बाबा देखो मेरी ओर ।।
इसे भी पढे और सुने-
-
-
-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
-
-