बाबा के सेवक बन बैठे अब डरने की कोई बात नहीं भजन लिरिक्स

Bhajan Name- Baba ke Sevak Ban baithe Ab Darne Ki Koi Baat Nahi Lyrics ( बाबा के सेवक बन बैठे अब डरने की कोई बात नहीं भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Prakash Mishra
Bhajan Singer – Prakash Mishra
Music Lable- SCI

बाबा के सेवक बन बैठे,
अब डरने की कोई बात नहीं,
जो इनकी शरण में रहते है,
किस्मत में उनके रात नहीं ।।

तर्ज – दिल लूटने वाले।

हमें ऐसी बाती बना दो प्रभु,
जो तेरी कृपा से जलती रहे,
फिर उसको बुझा दे आंधी कोई,
इतनी उसकी औकात नहीं,
बाबा के सेवक बन बेठे,
अब डरने की कोई बात नहीं ।।

दुनिया चाहे कुछ भी करले,
जैसे जो भी चाहे खेले,
सच्चे प्रेमी जो बाबा के,
उन बन्दों को कोई मात नहीं,
बाबा के सेवक बन बेठे,
अब डरने की कोई बात नहीं ।।

कलयुग का राजा है बाबा,
ये दुनिया है इनके दम से,
इनकी सेवा गर मिल जाए,
उससे बढकर सौगात नहीं,
बाबा के सेवक बन बेठे,
अब डरने की कोई बात नहीं ।।

बाबा के सेवक बन बैठे,
अब डरने की कोई बात नहीं,
जो इनकी शरण में रहते है,
किस्मत में उनके रात नहीं ।।

इसे भी पढे और सुने- 

        1. नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
        2. श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
        3. बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
        4. दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
        5. मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
        6. नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
        7. महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
        8. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
        9. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
        10. प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
        11. हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
        12. जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
        13. ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
        14. लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
        15. कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
        16. जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
        17. दो पल भजन लीरिक्स
        18. मेरा श्याम है भजन लीरिक्स

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

Leave a Reply

Exit mobile version