बड़े भाग से मिली मुझे ठाकुर की ये गली भजन लिरिक्स

Bhajan Name- Bade Bhagya Se Mili Mujhe Thakur Ki Ye Gali Bhajan ( बड़े भाग से मिली मुझे ठाकुर की ये गली भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Uma Lahri
Bhajan Singer -Uma Lahri
Music Lable- Uma Lahri

बड़े भाग से मिली मुझे,
ठाकुर की ये गली,
होगा क्या जब मिलेंगे वो,
होगा क्या जब मिलेंगे वो,
दिल में है खलबली,
बडे भाग से मिली मुझें,
ठाकुर की ये गली।।

पगला हूँ मैं तो श्याम का,
चितचोर वो मेरा,
रज धूल उसके पाँव की,
सिरमौर वो मेरा,
देखो उसी से खिल रही,
देखो उसी से खिल रही,
दिल की कली कली,
बडे भाग से मिली मुझें,
ठाकुर की ये गली।।

उसको निहार लूँ तो मेरी,
आंखें धन्य हो,
हंस के गले लगा ले मुझे,
जीना धन्य हो,
होंगी वहाँ विराजती,
होंगी वहाँ विराजती,
वृषभानु की लली,
बडे भाग से मिली मुझें,
ठाकुर की ये गली।।

अंदाज कैसा होगा बड़ा,
सोच मगन हूँ,
मिलना तो हो रहा है मेरा,
मैं प्रसन्न हूँ,
लहरी सभी वो जानता,
लहरी सभी वो जानता,
बाते जो बन चली,
बडे भाग से मिली मुझें,
ठाकुर की ये गली।।

बड़े भाग से मिली मुझे,
ठाकुर की ये गली,
होगा क्या जब मिलेंगे वो,
होगा क्या जब मिलेंगे वो,
दिल में है खलबली,
बडे भाग से मिली मुझें,
ठाकुर की ये गली।।

इसे भी पढे और सुने- 

  1. नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
  2. श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
  3. बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
  4. दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
  5. मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
  6. नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
  7. महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
  8. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
  9. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
  10. प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
  11. हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
  12. जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
  13. ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
  14. लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
  15. कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
  16. जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
  17. दो पल भजन लीरिक्स
  18. मेरा श्याम है भजन लीरिक्स

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

Leave a Reply

Exit mobile version