Bhajan Name- Bande Kar Lena Gungan Ghar Chal Data Ke Bhajan Lyrics ( बंदे कर लेना गुणगान घर चल दाता के भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Swami Ashokanand
Music Lable-
बंदे कर लेना गुणगान,
घर चल दाता के,
धीरे धीरे जर जर होती,
कंचन तेरी काया,
लेकर तो निर्मल आया था,
फिर क्यों दाग लगाया,
भुला क्यों गीता का ज्ञान,
घर चल दाता के,
बँदे कर लेना गुणगान,
घर चल दाता के ।।
यम के नगर में जब जायेगा,
लिखने वाला बतलाएगा,
किया न इसने राम भजन,
इसे नरक लोक पहुंचाओ,
हाथ में हथकड़ी पांव में बेड़ी,
कोड़े चार लगाओ,
जारी होगा ये फरमान,
घर चल दाता के,
बँदे कर लेना गुणगान,
घर चल दाता के ।।
क्यों करता है मन तू ऐसा,
खेल रहा है खेल तू कैसा,
धन संपदा क्षण भंगुर है,
कुछ भी काम न आए,
मुट्ठी बांध के आया जग में,
हाथ पसारे जाएं,
काहे समझे ना नादान,
घर चल दाता के,
बँदे कर लेना गुणगान,
घर चल दाता के ।।
आज अभी से सुमिरन करना,
संत जनों का मान ले कहना,
ना जाने फिर कब मिलती है,
इतनी सुंदर काया,
परमेश्वर का मंदिर है ये,
पांच तत्व की काया,
अपने ईश्वर को पहचान,
घर चल दाता के,
बँदे कर लेना गुणगान,
घर चल दाता के ।।
बंदे कर लेना गुणगान,
घर चल दाता के,
धीरे धीरे जर जर होती,
कंचन तेरी काया,
लेकर तो निर्मल आया था,
फिर क्यों दाग लगाया,
भुला क्यों गीता का ज्ञान,
घर चल दाता के,
बँदे कर लेना गुणगान,
घर चल दाता के ।।
इसे भी पढे और सुने-
-
-
-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
-
-