Bhajan Name- Chale Aao Chale Aao Tumhe Apni Sunani hai Bhajan ( चले आओ चले आओ तुम्हे अपनी सुनानी है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Devi Chitralekhaji
Music Lable- Devi Chitralekhaji Bhajan
चले आओ चले आओ,
तुम्हे अपनी सुनानी है।
ये मेरी आप बीती है,
ये मेरी ही कहानी है,
चले आओ चले आओ,
तुम्हे अपनी सुनानी है ।।
अरे तुम मेरी चाहत हो,
किसी से हमको क्या लेना,
करे जो फिक्र दुनियां की,
हमे तुमसे निभानी है,
चले आओ चले आओ,
तुम्हे अपनी सुनानी है,
ये मेरी आपबीती है,
ये मेरी ही कहानी है,
चले आओ चले आओ,
तुम्हे अपनी सुनानी है ।।
शरण में ले भी लो हमको,
की चरणों में ही रहने दो,
लगन तुमसे लगाई है,
तुम्हें बिगड़ी बनानी है,
चले आओ चले आओ,
तुम्हे अपनी सुनानी है,
ये मेरी आपबीती है,
ये मेरी ही कहानी है,
चले आओ चले आओ,
तुम्हे अपनी सुनानी है ।।
बहुत तरसी हूं में मोहन,
बस एक फरियाद है तुमसे,
जो दिल की बात दिल में है,
वो तुमको ही बतानी है,
चले आओ चले आओ,
तुम्हे अपनी सुनानी है,
ये मेरी आपबीती है,
ये मेरी ही कहानी है,
चले आओ चले आओ,
तुम्हे अपनी सुनानी है ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स