Bhajan Name- Dekho Dekho Aaya Mera Sanwariya Bhajan ( देखो देखो आया मेरा सांवरिया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Pinki Sharma
Bhajan Singer – Pinki Sharma
Music Lable-lakhdatar music&films
देखो देखो आया मेरा सांवरिया,
साँवरिया मेरा साँवरिया,
लीले पे असवार है,
और करता सबसे प्यार है,
देखों देखों आया मेरा साँवरिया,
साँवरिया मेरा साँवरिया ।।
तर्ज – धीरे धीरे बोल कोई ।
मोटे मोटे नैन है मतवाले,
घुंघराले है बाल सुरख काले,
गले में माला वैजन्ती डाले,
रूप से सबको घायल कर डाले,
कहे चाँद ये सुन सांवरे,
कहे चाँद ये सुन सांवरे,
तेरा रूप अपार है,
मनमोहक ये श्रृंगार है,
देखों देखों आया मेरा साँवरिया,
साँवरिया मेरा साँवरिया ।।
जबसे पाया सांवरिये का प्यार,
हो गया मेरे जीवन का उद्धार,
सुनता है हर दुखिया की पुकार,
सबकी लगाता भव से नैया पार,
मेरा श्याम ये घनश्याम ये,
मेरा श्याम ये घनश्याम ये,
सबसे बड़ी सरकार है,
कलयुग का ये अवतार है,
देखों देखों आया मेरा साँवरिया,
साँवरिया मेरा साँवरिया ।।
फागुन में मेला लगता भारी,
दूर दूर से आते नर नारी,
है तीन बाण की शक्ति के धारी,
जाने महिमा दुनिया ये सारी,
संकट हरे किरपा करे,
संकट हरे किरपा करे,
हारे का सहारा नाम है,
‘पिंकी’ करती गुणगान है,
देखों देखों आया मेरा साँवरिया,
साँवरिया मेरा साँवरिया ।।
देखो देखो आया मेरा सांवरिया,
साँवरिया मेरा साँवरिया,
लीले पे असवार है,
और करता सबसे प्यार है,
देखों देखों आया मेरा साँवरिया,
साँवरिया मेरा साँवरिया ।।
इसे भी पढे और सुने-
-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स