Bhajan Name- Durga Naam Hai Tera kali Naam Hai Bhajan Lyrics (दुर्गा नाम है तेरा काली नाम है तेरा भजन लीरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Upasana Mehta
Music Lable- Upasana Mehta Bhajan
दुर्गा नाम है तेरा
काली नाम है तेरा
लाज सबकी बचाना मैया,
काम है तेरा।।
जब भक्तों पे संकट है आए,
अपने आँचल में हमको सुलाए,
दुर्गा नाम हैं तेरा,
काली नाम है तेरा,
पार सबको लगाना,
मैया काम है तेरा,
दुर्गा नाम हैं तेरा,
काली नाम है तेरा,
लाज सबकी बचाना मैया,
काम है तेरा।।
वो तो देती है सबको सहारा,
इसने लाखों को पार उतारा,
दुर्गा नाम हैं तेरा,
काली है नाम है तेरा,
गिरते को उठाना,
मैया काम है तेरा,
दुर्गा नाम हैं तेरा,
काली नाम है तेरा,
लाज सबकी बचाना मैया,
काम है तेरा।।
माँ की ममता को पहले समझ ले,
जाके मैया के पाँव पकड़ ले,
दुर्गा नाम हैं तेरा,
काली है नाम है तेरा,
सब पे ममता लुटाना,
मैया काम है तेरा,
दुर्गा नाम हैं तेरा,
काली नाम है तेरा,
लाज सबकी बचाना मैया,
काम है तेरा।।
चाहे दुर्गा कहो चाहे काली कहो,
जगदम्बे कहो या शेरावाली कहो,
दुर्गा नाम हैं तेरा,
काली है नाम है तेरा,
‘बनवारी’ तुझे मैया,
प्रणाम है मेरा,
दुर्गा नाम हैं तेरा,
काली नाम है तेरा,
लाज सबकी बचाना मैया,
काम है तेरा।।
दुर्गा नाम है तेरा,
काली नाम है तेरा,
लाज सबकी बचाना मैया,
काम है तेरा।।
इसे भी पढे और सुने-
-
-
-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
-
-