फूलन सो फूल रहयो वृंदावन धाम भजन लिरिक्स

Bhajan Name- Fhulan So Fhool Rahyo Vrindavan Dham Lyrics ( फूलन सो फूल रहयो वृंदावन धाम भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – ब्रजरस अनुरागी पूनम दीदी।
Bhajan Singer – ब्रजरस अनुरागी पूनम दीदी।
Music Lable- Bansuri

फूलन सो फूल रहयो वृंदावन धाम,
लागी रट चहुँ दिशी श्यामा श्याम,
श्यामा श्याम जय श्यामा श्याम,
श्यामा श्याम जय श्यामा श्याम।।

देखे – सब धामों से धाम निराला।

मोरहु बनइयो तो,
बनइयो वृंदावन को,
मैं नाच नाच कूक कूक,
तुम्हीं को रिझाऊंगो,
बंदर बनइयो तो,
बनइयो सेवा कुंज को,
मैं कूद कूद फांद वृक्ष,
जोरन दिखाऊंगो,
मोहे भिक्षुक बनइयो तो,
बनइयो राधा कुंड को,
मैं मांग मांग टूक,
बृज वासिन के खाउंगो,
मोहे रसिक बनइयो तो,
बनइयो बरसाने को,
मैं आठों याम श्यामा श्याम,
श्यामा श्याम गाऊंगो।
फूलन सो फूल रह्यो वृंदावन धाम,
लागी रट चहुँ दिशी श्यामा श्याम।।

फूलन की चंद्रकला,
शीशफूल फूलन के,
फूलन के झुमका,
श्रवण सुकुमारी के,
फूलन की बंधनी,
विशाल नव फूलन की,
फूलन को बिन्दा भाल,
राजत दुलारी के,
फूलन की चंपकली,
हार गल फूलन के,
फूलन के गजरा,
ललित कर प्यारी के,
फूलन की पग पायल,
फूलन सुहाग सदा,
फूलन सुहाग मेरी,
श्यामा प्यारी के,
फूलन सुहाग मेरी,
लाडली प्यारी के।
फूलन सो फूल रह्यो वृंदावन धाम,
लागी रट चहुँ दिशी श्यामा श्याम।।

कीरत सुता के पग पग पे,
प्रयाग यहाँ,
केशव के केल कुंज,
कोटि कोटि काशी है,
जमुना में जगन्नाथ,
रेणुका में रामेश्वर,
तरु तरु पे यहाँ,
अयोध्या निवासी है,
जहाँ गोपीन के द्वार द्वार,
द्वार पर है हरिद्वार,
बद्री केदारनाथ,
बसे दास दासी है,
स्वर्ग अपवर्ग व्यथा,
लेकर करेंगे क्या,
जानते नहीं हो हम,
वृंदावन वासी है,
जानते नहीं हो हम,
वृंदावन वासी है।
फूलन सो फूल रह्यो वृंदावन धाम,
लागी रट चहुँ दिशी श्यामा श्याम।।

जाओ जिसे जाना हो,
हिमालय तप करने को,
शीघ्र जाओ जिसे प्यारी,
गंगा जल धारा हो,
जाकर गुफाओं में,
योगासन लगाओ खूब,
करले प्रयत्न जहाँ,
जिसका गुजारा हो,
धूनी पंचाग्नि जगाए,
जिसे तापनी हो,
अरे होता उद्धार यदि,
हठयोग द्वारा हो,
मैं तो यही चाहती हूँ,
वृंदावन कुंजन में,
मैं हूँ अकेली और,
सांवरा हमारा हो,
मैं हूँ अकेली और,
सांवरा हमारा हो।
फूलन सो फूल रह्यो वृंदावन धाम,
लागी रट चहुँ दिशी श्यामा श्याम।।

फूलन सो फूल रहयो वृंदावन धाम,
लागी रट चहुँ दिशी श्यामा श्याम,
श्यामा श्याम जय श्यामा श्याम,
श्यामा श्याम जय श्यामा श्याम।।

इसे भी पढे और सुने- 

        1. नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
        2. श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
        3. बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
        4. दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
        5. मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
        6. नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
        7. महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
        8. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
        9. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
        10. प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
        11. हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
        12. जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
        13. ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
        14. लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
        15. कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
        16. जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
        17. दो पल भजन लीरिक्स
        18. मेरा श्याम है भजन लीरिक्स

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

Leave a Reply

Exit mobile version