जन्मकल्याणक आया महावीर का भजन लिरिक्स

Bhajan Name- Janm Kalyan Aaya Mahaveer Ka Bhajan Lyrics ( जन्मकल्याणक आया महावीर का भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –  Seema Babel
Bhajan Singer –  Kanhaiya Ji
Music Lable-

जन्मकल्याणक आया महावीर का,
त्रिशला नंदन प्यारे प्रभु वीर का,
शासन नायक तीर्थंकर महावीर का,
त्रिशला नंदन प्यारे प्रभु वीर का ।।

माँ त्रिशला की कुक्षी से,
प्रभु लियो अवतार,
क्षत्रिय कुण्ड नगरी में देखो,
छाई खुशी अपार,
बाजे ढोल नगाडे और शहनाई,
सब दे रहे है प्रभु जन्म बधाई,
राजा सिद्धार्थ भी लाड़ लड़ावे वीर का,
त्रिशला नंदन प्यारे प्रभु वीर का ।।

धरती अम्बर झूम रहा है,
नाचे दशो दिशाएं,
ऐसे दिव्य वातावरण में,
चली सुगन्धी हवाएं,
बरसे गगन से है आज सुमन,
जिसे देख सभी का हर्षित है मन,
हुआ स्वर्ग लोक में जन्मउत्सव महावीर का,
त्रिशला नंदन प्यारे प्रभु वीर का ।।

वर्धमान को वन्दन करता,
टुकलिया परिवार,
श्रमण प्रभु महावीर की सीमा,
बोल रही जयकार,
करुणासागर है जग के बिभु,
24 वे तीर्थंकर महावीर प्रभु,
‘दिलबर’ है प्रवीण दीवाना प्रभु वीर का,
त्रिशला नंदन प्यारे प्रभु वीर का ।।

जन्मकल्याणक आया महावीर का,
त्रिशला नंदन प्यारे प्रभु वीर का,
शासन नायक तीर्थंकर महावीर का,
त्रिशला नंदन प्यारे प्रभु वीर का ।।

इसे भी पढे और सुने- 

        1. नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
        2. श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
        3. बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
        4. दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
        5. मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
        6. नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
        7. महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
        8. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
        9. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
        10. प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
        11. हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
        12. जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
        13. ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
        14. लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
        15. कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
        16. जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
        17. दो पल भजन लीरिक्स
        18. मेरा श्याम है भजन लीरिक्स

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

Leave a Reply

Exit mobile version