Bhajan Name- Mandpiya ke Raja Kabhi Kirpa Najriya Bhajan Lyrics ( मंडफिया के राजा कभी किरपा नजरिया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Dev sharma Aama
Bhajan Singer – Dev sharma Aama
Music Lable-
दोहा – महिमा सुनकर आवियो,
मैं ठाकुर थारे ठेट,
दे दर्शन दुख मेटज्यो,
म्हारा श्री सांवरिया सेठ।
मंडफिया के राजा,
कभी किरपा नजरिया,
दुखिया पर डालना रे,
हो हो हो सेठों के सेठ मेरे,
सेठ सांवरिया,
हमको भी तारना रे,
मंडफीया के राजा,
कभी किरपा नजरिया,
भक्तों पर डालना रे ।।
तर्ज – उज्जैन के राजा कभी।
आते है दर पर लाखों भिखारी,
दर्शन से झोली भर जाती है खाली,
भर जाती है खाली,
कब से खड़ा हूं बाबा द्वार तुम्हारे,
दर्शन दे डालना रे,
मंडफीया के राजा,
कभी किरपा नजरिया,
भक्तों पर डालना रे ।।
जब भी पुकारा भक्तों ने तुझको,
नरसी जी की लाज बचाई,
नानी बाई को चुनरी ओडाई,
तूने चुनरी ओडाई,
56 करोड़ की माया लुटाई,
हमको भी तारना रे,
मंडफीया के राजा,
कभी किरपा नजरिया,
भक्तों पर डालना रे ।।
धन्य भाग मेवाड़ की रानी,
मीराबाई की सुनी जो कहानी,
भक्ति वर दिया तूने तारा मीरा को,
हमको भी तारना रे,
मंडफीया के राजा,
कभी किरपा नजरिया,
भक्तों पर डालना रे ।।
जब जब पुकारा भक्तों ने तुझको,
लाज बचाई तूने तारा था सबको,
नाव पड़ी मझधार ‘देव’ की,
आकर के तारना रे,
मंडफीया के राजा,
कभी किरपा नजरिया,
भक्तों पर डालना रे ।।
मंडफीया के राजा,
कभी किरपा नजरिया,
दुखिया पर डालना रे,
हो हो हो सेठों के सेठ मेरे,
सेठ सांवरिया,
हमको भी तारना रे,
मंडफीया के राजा,
कभी किरपा नजरिया,
भक्तों पर डालना रे ।।
इसे भी पढे और सुने-
-
-
-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
-
-