Bhajan Name-Masti Chad Gyi Re Sanwariya Tere Naam Ki Lyrics ( मुझे मस्ती चढ़ गई रे सांवरिया तेरे नाम की भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Gyaan Pankaj
Bhajan Singer – Kapil Ladli
Music Lable- Lakhdatar Music&films
मुझे मस्ती चढ़ गई रे,
सांवरिया तेरे नाम की ।।
तर्ज – झुमका गिरा रे।
हमने तेरे रंग में बाबा,
खुद को रंग लिया है,
दुनिया से बेगाने होकर,
तेरा संग लिया है,
तू हमको है सबसे प्यारा,
अब ये जान लिया है,
अपने जीवन का मालिक,
बस तुझको मान लिया,
बाबा तुझको मान लिया,
अब परवाह ना कोई,
हमको अपने अंजाम की,
मुझें मस्ती चढ गई रे,
सांवरिया तेरे नाम की ।।
बार बार तुझसे मिलने के,
करते रहे बहाने,
एक झलक को तरसते रहते,
बाबा तेरे दीवाने,
तुमसा ना दातार है कोई,
सारी दुनिया जाने,
हम तेरे पागल बाबा,
तू माने या माने,
तू माने या माने,
मुझे खिंच ले आती है,
ये माटी थारे धाम की,
मुझें मस्ती चढ गई रे,
सांवरिया तेरे नाम की ।।
पंकज जैसे कितनो की तू,
बाबा मौज करावे,
थोड़ा मांगे ज्यादा दे तू,
खाली ना लौटावे,
तेरी महिमा भारी बाबा,
हमसे कही ना जाए,
तू उस पर लूट जावे बाबा,
जो तुझ पर लूट जावे,
बाबा जो तुझ पर लूट जावे,
तेरी चौखट रह गई है,
बस बाबा म्हारे काम की,
मुझें मस्ती चढ गई रे,
सांवरिया तेरे नाम की ।।
मुझे मस्ती चढ़ गई रे,
सांवरिया तेरे नाम की ।।
इसे भी पढे और सुने-
-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स