मेरी बिगड़ी बनाने आओ,
मेरी बिगड़ी बनाने आओं,
आओं मेरे घनश्याम,
डूब ना जाऊ बीच भंवर,
तुम ही प्रभु लो थाम,
आओं कन्हैया आओं मेरे श्याम,
रो रो पुकारू मैं तेरा नाम,
मेरी बिगड़ी बनाने आओं,
मेरी बिगड़ी बनाने आओ।।
उजड़ ना जाये बगिया ये मेरी,
बिखर ना जाये माला ये मेरी,
तुम बिन किसे सुनाऊ गाथा,
सुनलो मेरे भाग्य विभाता,
पुरे करो मेरे काम,
डूब ना जाऊ बीच भंवर,
तुम ही प्रभु लो थाम,
आओं कन्हैया आओं मेरे श्याम,
रो रो पुकारू मैं तेरा नाम,
मेरी बिगड़ी बनाने आओं,
मेरी बिगड़ी बनाने आओ।।
गम आँखों से बहने लगे है,
दर्द जुबा बन कहने लगे है,
अब ये पीड़ सहि ना जाये,
आजा क्यों तू देर लगाये,
हम हो रहे नाकाम,
डूब ना जाऊ बीच भंवर,
तुम ही प्रभु लो थाम,
आओं कन्हैया आओं मेरे श्याम,
रो रो पुकारू मैं तेरा नाम,
मेरी बिगड़ी बनाने आओं,
मेरी बिगड़ी बनाने आओ।।
तू है हमारा और तेरे हम,
जिम्मेदारी बाबा तेरी हम,
तुम्हारा कुछ ना जायेगा,
ये निर्मल भव तर जायेगा,
आजायेगा आराम,
डूब ना जाऊ बीच भंवर,
तुम ही प्रभु लो थाम,
आओं कन्हैया आओं मेरे श्याम,
रो रो पुकारू मैं तेरा नाम,
मेरी बिगड़ी बनाने आओं,
मेरी बिगड़ी बनाने आओ।।
मेरी बिगड़ी बनाने आओ,
मेरी बिगड़ी बनाने आओं,
आओं मेरे घन श्याम,
डूब ना जाऊ बीच भंवर,
तुम ही प्रभु लो थाम,
आओं कन्हैया आओं मेरे श्याम,
रो रो पुकारू मैं तेरा नाम,
मेरी बिगड़ी बनाने आओं,
मेरी बिगड़ी बनाने आओ।।
Bhajan Singer – Sanjay Mittal ji
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स