Bhajan Name- Meri Pyari Ka Naam Shri Radha Bhajan ( मेरी प्यारी का नाम श्री राधा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Devi Chitralekhaji
Music Lable- Devi Chitralekhaji Bhajan
मेरी प्यारी का नाम श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा, श्री राधा श्री राधा,
मेरी प्यारी का नाम श्री राधा,
पटरानी का नाम श्री राधा,
जमुना तट पर राधा राधा,
कुंज गलिन मे राधा राधा,
राधा बिना शाम आधा,
हो मेरी प्यारी का नाम श्री राधा,
पटरानी का नाम श्री राधा,
बरसाने मे राधा राधा,
बंसी पट पे राधा राधा,
राधा पुकारे शाम आजा,
हो मेरी प्यारी का नाम श्री राधा,
पटरानी का नाम श्री राधा,
पनिया भरण गयी गोपिया,
पीछे उनके गयो रे नंदलाल रे, कर रहे है छेड़खानी,
राधा राधा राधा मेरी राधा महारानी देखो,
शाम है दीवाना उसका गाए राधा राधा देखो,
शरण पड़ा हू आके तेरे,
तुमको भजता शाम सवरे,
सुनके यही कहता शाम राधा,
हो मेरी प्यारी का नाम श्री राधा,
पटरानी का नाम श्री राधा,
भटका हू मुझे राह दिखादे,
चरनो मे मुझे अपनी जगा दे,
नाम स्मरण बिना जीवन आधा,
हो मेरी प्यारी का नाम श्री राधा,
पटरानी का नाम श्री राधा,
मेरी प्यारी का नाम श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा, श्री राधा श्री राधा,
मेरी प्यारी का नाम श्री राधा,
पटरानी का नाम श्री राधा,
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स