Bhajan Name- Palna Mei Jhule Mere Banke Bihari Bhajan ( पलना में झूले मेरे बाँके बिहारी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Devi Chitralekhaji
Music Lable- Devi Chitralekhaji Bhajan
चांदी की पालकी रेशम की डोर डारी,
झूलना में झूले मेरे बांके बिहारी,
पलना में झूले मेरे बाँके बिहारी,
कजरारे कारे कारे, मोटे मोटे नैनां,
देख छवि नटखट की, जियरा भरे ना,
अधरों को चूमें मुरलिया प्यारी,
अंगना में झूले मेरे बाँके बिहारी,
चांदी की पालकी और रेशम की डोरी,
मोर मुकुट सिर पे, गले बैजंती माला,
हाथों पे कंगना सोहे, काँधे पे दुशाला,
साँवरी सलौनी छवि, दुनियां से न्यारी,
अंगना में झूले मेरे बाँके बिहारी,
चांदी की पालकी और रेशम की डोरी,
बैठे हैं फूलो में छुपकर के ऐसे,
लुक्का छुपी खेल रहे भक्तों से जैसे,
ठोड़ी के हीरे से चमके बिहारी,
पालना में के खेलें मेरे बांके बिहारी,
चांदी की पालकी और रेशम की डोरी,
छोटे से मेरे हैं बांके बिहारी,
हाथो में सोए मुरली प्यारी प्यारी,
सावली सलोनी छवि दुनिया से न्यारी,
पालना में झूले मेरे बांके बिहारी,
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स