Bhajan Name-Saari Duniya Me Kahi Nahi Dekha Khatu Wale Shyam Tere Jaisa Bhajan ( सारी दुनिया में कही नहीं देखा खाटू वाले श्याम तेरे जैसा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Chander Shekhar (Lahari)
Bhajan Singer -Uma Lahri
Music Lable- Uma Lahri
सारी दुनिया में कही नहीं देखा,
खाटू वाले श्याम तेरे जैसा,
बिन मांगे दे दयालु तू है ऐसा,
कोई भी कही ना तेरे जैसा।।
तर्ज -तितलियाँ।
मैंने देखा बड़े बड़े कमाल करता है,
दोनों हाथों बाँटें मालामाल करता है,
करले जो भरोसा दिल तोड़ता नहीं,
थामे जो ये हाथ फिर छोड़ता नहीं,
तेरा श्रृंगार कैसा गजब ढा रहा,
देख भक्तो को बाबा तू मुस्का रहा,
कोई हारे का सहारा तेरे जैसा,
कही भी कोई ना तेरे जैसा,
बिन मांगे दे दयालु तू है ऐसा,
कोई भी कही ना तेरे जैसा।।
चलता हूँ मैं रास्ता दिखाने वाला तू,
बिगड़ी तकदीर को बनाने वाला तू,
चरणों की मैं बाबा तेरे चाकरी करूँ,
श्याम धणी ओ सांवरा मैं नौकरी करूँ,
लहरी जन्मो जनम साथ रखना यूँ ही,
गलतियों को मेरी माफ़ करना तू ही,
कोई रखवाला हो तो कैसा,
खाटू वाले श्याम तेरे जैसा,
बिन मांगे दे दयालु तू है ऐसा,
कोई भी कही ना तेरे जैसा।।
सारी दुनिया में कही नहीं देखा,
खाटू वाले श्याम तेरे जैसा,
बिन मांगे दे दयालु तू है ऐसा,
कोई भी कही ना तेरे जैसा।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स