Bhajan Name- Saj Dhaj Kar Jis Din Maut Ki Sehjaadi Aayegi Bhajan ( सजधज कर जिस दिन मौत की शहजादी आएगी भजन लीरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Devi Chitralekhaji
Music Lable- Devi Chitralekhaji Bhajan
सजधज कर जिस दिन,
मौत की शहजादी आएगी,
ना सोना काम आएगा,
ना चांदी आएगी,
ना सोना काम आएगा,
ना चांदी आएगी।।
छोटा सा तू,
कितने बड़े अरमान हैं तेरे,
मिट्टी का तु,
सोने के सामान हैं तेरे,
मिट्टी की काया मिट्टी में,
जिस दिन समाएगी,
ना सोना काम आएगा,
ना चांदी आएगी।।
पर खोल ले तू पंछी,
पिंजरा तोड़ के उड़ जा,
माया महल के सारे,
बंधन छोड़ के उड़ जा,
धड़कन में जिस दिन,
मौत तेरी गुनगुनायेगी,
ना सोना काम आएगा,
ना चांदी आएगी।।
अच्छे किए तूने करम,
तो पाया मानुष तन,
और पाप की क्यों भटका,
है ये पापी तेरा मन,
ये पाप की नैया तुझको,
एक दिन डुबाएगी,
ना सोना काम आएगा,
ना चांदी आएगी।।
जैसा किया है तुने,
तेरे साथ जायेगा,
बोये है काँटे तूने,
कैसे फूल पायेगा,
ये पाप कि गठरी,
तुझे एक दिन डुबायेगी,
ना सोना काम आएगा,
ना चांदी आएगी।।
भाई भतीजे बन्धू सब,
मतलब के है सारे,
कोइ नही कुछ काम,
तेरे आएँगे प्यारे,
करनी हि तेरी बावरे,
संग तेरे जाएगी,
ना सोना काम आएगा,
ना चांदी आएगी।।
सजधज कर जिस दिन,
मौत की शहजादी आएगी,
ना सोना काम आएगा,
ना चांदी आएगी,
ना सोना काम आएगा,
ना चांदी आएगी।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स