सारा जमाना मेरे भोले का दीवाना भजन लीरिक्स

Bhajan Name-  Sara Zamana Mere Bhole Ka Deewana Lyrics ( सारा जमाना मेरे भोले का दीवाना )
Bhajan Lyric -Chanda Ji
Bhajan Singer -Sheetal Pandey
Music Lable- Yuki Music

सारा जमाना मेरे भोले का दीवाना,
जीना हो सर उठा के,
शरण में इनकी आना,
सारा ज़माना।।

तर्ज -सारा जमाना

विश्वास दिल से करले,
हर काम तेरा होगा,
खुद को तू कर समर्पित,
फिर नाम तेरा होगा,
छोड़ेगा कभी ना तेरा साथ,
सारा जमाना मेरे भोलें का दीवाना,
जीना हो सर उठा के,
शरण में इनकी आना,
सारा ज़माना।।

जिसे दुनिया ख्वाब समझे,
वो हकीकत है यहाँ पे,
अरे पत्थर की भी प्यारे,
बड़ी कीमत हैं यहाँ पे,
यहाँ की निराली हर बात,
सारा जमाना मेरे भोलें का दीवाना,
जीना हो सर उठा के,
शरण में इनकी आना,
सारा ज़माना।।

जो दीवाने भोले के हैं,
उनका ना हाल पूछो,
क्या क्या मिला हैं उनको,
ना ये सवाल पूछो,
सोनू मुश्किल है देना जवाब,
सारा जमाना मेरे भोलें का दीवाना,
जीना हो सर उठा के,
शरण में इनकी आना,
सारा ज़माना।।

सारा जमाना मेरे भोले का दीवाना,
जीना हो सर उठा के,
शरण में इनकी आना,
सारा ज़माना।।

 

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

Leave a Reply

Exit mobile version