Bhajan Name- Sherawali maa Meri Kamal Kar di bhajan lyrics ( शेरावाली माँ मेरी कमाल कर दी भजन लीरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Surendra singh nithaura
Music Lable-
शेरावाली माँ मेरी
कमाल कर दी
कमाल कर दी,
ये तो झोली भरे,
ना मलाल कर दी।।
माँ की ममता सबसे निराली,
सब से निराली,
सब से निराली,
सेवा से इनकी हर दिन दिवाली,
हर दिन दिवाली,
हर दिन दिवाली,
माँ तो बच्चो का अपने,
खयाल कर दी,
खयाल कर दी,
ये तो झोली भरे,
ना मलाल कर दी।।
माँ से प्रीत बढाले तू प्यारे,
बढाले तू प्यारे,
बढाले तू प्यारे,
शिकवे दिल के मिटाले तू सारे,
मिटाले तू सारे,
मिटाले तू सारे,
माँ तो दूनिया को पल में,
निहाल कर दी,
निहाल कर दी,
ये तो झोली भरे,
ना मलाल कर दी।।
झूठे रिश्ते नातो को छोडो़,
नातो को छोड़ो,
नातो को छोडो़,
माँ के चरणों दिल अपना जोडो,
दिल अपना जोडो,
दिल अपना जोडो,
दुखी मन को मां मेरी,
खुशहाल कर दी,
खुशहाल कर दी,
ये तो झोली भरे,
ना मलाल कर दी।।
‘सुरेन्द्र सिंह’ गाए जब ये तराना,
जब ये तराना,
जब ये तराना,
मस्ती में मस्त हो नाचे जमाना,
नाचे जमाना,
नाचे जमाना,
सारी चिंता माँ पल में,
बहाल कर दी,
बहाल कर दी,
ये तो झोली भरे,
ना मलाल कर दी।।
शेरावाली माँ मेरी,
कमाल कर दी,
कमाल कर दी,
ये तो झोली भरे,
ना मलाल कर दी।।
इसे भी पढे और सुने-
-
-
-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
-
-