Bhajan Name- Shyam Surat hai Kitni Bhali Bhajan ( श्याम सूरत है कितनी भली भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric -Bekhabar
Bhajan Singer -Mukesh Bagda
Music Lable- Yuki Music
श्याम सूरत है कितनी भली,
देखने सारी दुनिया चली,
चली चली चली चली खाटू चली,
चली चली चली चली खाटू चली,
श्याम सूरत है ..
बड़ी दूर से चलके सेवक हैं आते,
राहों में जयकारे तेरे लगाते,
कोई तेरी महिमा को गए कर बखाने,
कोई नाच कर तुझे लगे रे रिझाने,
कोई ग्यारस ना हमसे टली,
देखने सारी दुनिया चली,
चली चली…
राहों में मुश्किल तू आने नहीं दे,
जिसे चाहिए जो उसको वही दे,
लेके चले झंडा तेरे नाम का रे,
निगाहों में है ख्वाब तेरे धाम का रे,
दिख रही है रे खाटू की गली,
देखने सारी दुनिया चली,
चली चली चली चली खाटू चली,
लेके दरस आस हम सारे आये,
हार ताज़ा फूलों का इत्तर भी हैं लाये,
कोई बेखबर आया तेरी शरण में,
बगड़ा भजन लाया तेरे चरण में,
कोई लाया है मिश्री की डली,
देखने सारी दुनिया चली,
चली चली चली चली खाटू चली,
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स