Bhajan Name- Shyama Shyam Hai Apne Laadli hamari Hai Bhajan ( श्यामा श्याम है अपने लाड़ली हमारी है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Devi Chitralekhaji
Music Lable- Devi Chitralekhaji Bhajan
श्यामा श्याम है अपने लाड़ली हमारी है,
श्यामा श्याम है अपने लाड़ली हमारी है,
लाडली हमारी है स्वामिनी हमारी है,
लाडली हमारी है स्वामिनी हमारी है,
दर्शन का हुँ अभिलाषी,
अर्ज हमारी है,
श्यामा श्याम है अपने लाड़ली हमारी है,
करुणा मयी श्री राधे बरसाती करुणा निशिदिन ,
श्यामा श्याम है अपने लाड़ली हमारी है,
श्यामा श्याम है अपने लाड़ली हमारी है,
ऊंचे अटारी वारी तेरा सहारा है,
ऊंचे अटारी वारी तेरा सहारा है,
कर दो कृपा नथवारी अर्ज हमारी है,
श्यामा श्याम है अपने लाड़ली हमारी है,
श्यामा श्याम है अपने लाड़ली हमारी है,
मांगा नहीं कुछ तुमसे इतना ही दे दो मुझको,
मांगा नहीं कुछ तुमसे इतना ही दे दो मुझको,
सदा वाश देना ब्रज में अर्ज हमारी है,
श्यामा श्याम है अपने लाड़ली हमारी है,
श्यामा श्याम है अपने लाड़ली हमारी है,
श्यामा श्याम है अपने लाड़ली हमारी है,
श्यामा श्याम है अपने लाड़ली हमारी है,
लाडली हमारी है स्वामिनी हमारी है,
लाडली हमारी है स्वामिनी हमारी है,
दर्शन का हुँ अभिलाषी,
अर्ज हमारी है,
श्यामा श्याम है अपने लाड़ली हमारी है,
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स