सुबह शाम आठो पहर नाम यही लीजिये राधे राधे कीजिये भजन लिरिक्स

Bhajan Name- Subah Sham Aatho Pahar Naam Yahi Lijiye Bhajan  ( सुबह शाम आठो पहर नाम यही लीजिये राधे राधे कीजिये भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Devi Chitralekhaji
Music Lable- Devi Chitralekhaji Bhajan

सुबह शाम आठो पहर नाम यही लीजिये,
सुबह शाम आठो पहर नाम यही लीजिये,
राधे राधे राधे राधे, राधे राधे कीजिये,

राधे नाम का रस भर भर सुबह शाम पीजिए,
राधे नाम का रस भर भर सुबह शाम पीजिए,
राधे राधे राधे राधे, राधे राधे कीजिये,
राधे राधे राधे राधे, राधे राधे कीजिये,

राधे जिसको चाहे उसको पार लगा देंगी,
राधे जिसको चाहे उसको हरि से मिला देंगी,
किशोरी को अपनी पतवार सौप दीजिए,
किशोरी को अपनी पतवार सौप दीजिए,
राधे राधे राधे राधे, राधे राधे कीजिये,
राधे राधे राधे राधे, राधे राधे कीजिये,

राधे जो भी कहेंगे घनश्याम करेंगे,
बृज रानी को ना ये नाराज करेंगे,
मान जाएंगे कान्हा इन्हे मना लीजिए,
मान जाएंगे कान्हा इन्हे मना लीजिए,
राधे राधे राधे राधे, राधे राधे कीजिये,
राधे राधे राधे राधे, राधे राधे कीजिये,

सुबह शाम आठो पहर नाम यही लीजिये,
सुबह शाम आठो पहर नाम यही लीजिये,
राधे राधे राधे राधे, राधे राधे कीजिये,

 

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

Leave a Reply

Exit mobile version