Bhajan Name- Tum se Juda Jo Naata Dil Ko Karar Aaya Bhajan Lyrics ( तुमसे जुड़ा जो नाता दिल को करार आया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sardar Romi Ji
Bhajan Singer – Sardar Romi Ji
Music Lable- Sardar Romi Ji
तुमसे जुड़ा जो नाता,
दिल को करार आया,
तेरा जो प्यार पाया,
तुमसे जुडा जो नाता ।।
सांवरे सलोने मेरे श्याम,
हारे के सहारे बाबा श्याम ।।
तर्ज – ओ नन्हे से फ़रिश्ते ।।
अनजान मंजिलें थी,
भटकी हुई डगर थी,
मेरे संग थी दुआएं,
लेकिन वो बेअसर थी,
तेरी कृपा से बाबा,
उनमे निखार आया,
तुमसे जुडा जो नाता,
दिल को करार आया,
तेरा जो प्यार पाया,
तुमसे जुडा जो नाता ।।
सांवरे सलोने मेरे श्याम,
हारे के सहारे बाबा श्याम ।।
रूठी हुई थी किस्मत,
हारा हुआ था तन मन,
बेचैन था मेरा मन,
बदरंग था ये जीवन,
रंगी हुए नजारे,
तेरा जो रंग पाया,
तुमसे जुडा जो नाता,
दिल को करार आया,
तेरा जो प्यार पाया,
तुमसे जुडा जो नाता ।।
सांवरे सलोने मेरे श्याम,
हारे के सहारे बाबा श्याम ।।
तुझ बिन मेरे कन्हैया,
हर गीत बेसुरा था,
कुछ भी नहीं था लय में,
संगीत बेसुरा था,
तन मन हुआ सुरीला,
तेरा जो गीत गाया,
तुमसे जुडा जो नाता,
दिल को करार आया,
तेरा जो प्यार पाया,
तुमसे जुडा जो नाता ।।
सांवरे सलोने मेरे श्याम,
हारे के सहारे बाबा श्याम ।।
जबसे सुनी है तुमने,
दुनिया ये सुन रही है,
‘रोमी’ की श्याम आँखे,
नए ख्वाब बुन रही है,
जिस ओर मैंने देखा,
तुझको ही श्याम पाया,
तुमसे जुडा जो नाता,
दिल को करार आया,
तेरा जो प्यार पाया,
तुमसे जुडा जो नाता ।।
सांवरे सलोने मेरे श्याम,
हारे के सहारे बाबा श्याम ।।
तुमसे जुड़ा जो नाता,
दिल को करार आया,
तेरा जो प्यार पाया,
तुमसे जुडा जो नाता ।।
सांवरे सलोने मेरे श्याम,
हारे के सहारे बाबा श्याम ।।
इसे भी पढे और सुने-
-
-
-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
-
-