Bhajan Name- Vrindavan Me Deewane Lakho Aise Aate Hai Lyric ( वृन्दावन में दीवाने लाखों ऐसे आते है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Fauji Suresh Panchal
Bhajan Singer – Hemant Brijwasi
Music Lable- Sonotek Bhakti
वृन्दावन में दीवाने,
लाखों ऐसे आते है,
मिलना तो है मोहन से,
मिलना तो है मोहन से,
राधे राधे गाते है,
वृंदावन में दीवाने ।।
प्रीत जाने कैसी है,
श्याम के दीवानों की,
याद उन्हें रखते है,
याद उन्हें रखते है,
खुद को भूल जाते है,
वृंदावन में दीवाने ।।
परवाह नहीं है इनको,
खुद की भूख प्यास की कभी,
पर भोग माखन का,
पर भोग माखन का,
श्याम को लगाते है,
वृंदावन में दीवाने ।।
प्रेम हो तो ऐसा हो,
जैसा हमें मोहन से,
छोड़ चरणों को कभी,
छोड़ चरणों को कभी,
नहीं जाना चाहते है,
वृंदावन में दीवाने ।।
वृन्दावन में दीवाने,
लाखों ऐसे आते है,
मिलना तो है मोहन से,
मिलना तो है मोहन से,
राधे राधे गाते है,
वृंदावन में दीवाने ।।
इसे भी पढे और सुने-
-
-
-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
-
-