वारि मेरे लटकन पग धरो छतियाँ पद लिरिक्स

Bhajan Name- Waari Mere Latkan Pag Dharo Chatiya Paalna Pad Lyrics ( वारि मेरे लटकन पग धरो छतियाँ पद भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Parmanand das ji
Bhajan Singer – Parmanand das ji
Music Lable- 

वारि मेरे लटकन,
पग धरो छतियाँ,
कमलनयन बलि,
जाऊं वदनकी,
शोभित नेन्ही नेन्ही,
दूधकी द्वे दतियाँ,
वारी मेरे लटकन,
पग धरो छतियाँ ।।

राग – आसावरी।

यह मेरी यह तेरी,
यह बाबा नन्दजू की,
यह बलभद्र भैया की,
यह ताकि जो,
झूलावे तेरो पलना,
ईंहां ते चली,
खर खात पीवत जल,
परिहरो रुदन,
हसो मेरे ललना,
वारी मेरे लटकन,
पग धरो छतियाँ ।।

रुनक झूनक पग,
बाजत पैजनियाँ,
अलबल कलबल,
बोलो मृदु बनियाँ,
परमानंद प्रभु,
त्रिभुवन ठाकुर,
जाय झूलावे बाबा,
नंद्जू की रनियाँ,
वारी मेरे लटकन,
पग धरो छतियाँ ।।

वारि मेरे लटकन,
पग धरो छतियाँ,
कमलनयन बलि,
जाऊं वदनकी,
शोभित नेन्ही नेन्ही,
दूधकी द्वे दतियाँ,
वारी मेरे लटकन,
पग धरो छतियाँ ।।

इसे भी पढे और सुने- 

    1. नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
    2. श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
    3. बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
    4. दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
    5. मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
    6. नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
    7. महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
    8. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
    9. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
    10. प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
    11. हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
    12. जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
    13. ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
    14. लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
    15. कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
    16. जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
    17. दो पल भजन लीरिक्स
    18. मेरा श्याम है भजन लीरिक्स

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

Leave a Reply

Exit mobile version