Bhajan Name- Wo Baba Thamale Tu Aake Meri Patwar Ko Bhajan ( ओ बाबा थाम ले तू आके मेरी पतवार को भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Chander Shekhar (Lahari)
Bhajan Singer -Uma Lahri
Music Lable- Yuki
ओ बाबा थाम ले तू आके मेरी पतवार को,
आँखे तरस गई है तेरे दीदार को ॥
कई है कई है, ठिकाने तुम्हारे,
मगर हम तो बैठे है, तुम्हारे सहारे,
ओ बड़ी दरकार तेरी, मेरे परिवार को,
आँखे तरस गई है, तेरे दीदार को ॥
ओ बाबा, थाम ले तू आके, मेरी पतवार को,
आँखे तरस गई है, तेरे दीदार को ॥
कभी तो तुम्हारी, बजेगी मुरलिया,
बड़े भाग होंगे, सजेगी ये बगिया,
आके देखना ही होगा, अपने बीमार को,
आँखे तरस गई है, तेरे दीदार को ॥
ओ बाबा, थाम ले तू आके, मेरी पतवार को,
आँखे तरस गई है, तेरे दीदार को ॥
ओ बाबा थाम ले तू आके मेरी पतवार को,
आँखे तरस गई है तेरे दीदार को ॥
करूँ मौज लहरी, ये तेरी मेहर है,
तेरा हाथ सर पे है, मुझे क्या फ़िक्र है,
ओ पालता तू ही तो, सारे संसार को,
आँखे तरस गई है, तेरे दीदार को ॥
ओ बाबा थाम ले तू आके, मेरी पतवार को,
आँखे तरस गई है, तेरे दीदार को॥
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स