Bhajan Name- Wo Tere Paas Hi Khelta hai Sada Lyrics ( वो तेरे पास ही खेलता है सदा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Mukesh Bagda
Music Lable- Yuki Music
वो तेरे पास ही खेलता है सदा,
तू उसे देख पाने की कोशिश तो कर,
एक आवाज में सामने आएगा,
तू उसको भुलाने की कोशिश तो कर,
वो तेरे पास ही।।
तर्ज-मैं तेरे इश्क़ में।
प्रीत कर रब से मन अपना जोड़कर,
जग की सब वासनाओं को छोड़कर,
तू बशर इतना कर आह में दर्द भर,
दर्द की ही जुबा को समझता है वो ,
दर्द दिल में जगाने की कोशिश तो कर,
वों तेरे पास ही खेलता है सदा,
तू उसे देख पाने की कोशिश तो कर,
वो तेरे पास ही।।
श्याम का तू भजन कर लगन से,
श्याम की ओर चल सच्चे मन से,
एक कदम तू चले सो कदम वो चले,
वो गले से लगाए तुझे दौड़ के,
तू जरा पास आने की कोशिश तो कर,
वों तेरे पास ही खेलता है सदा,
तू उसे देख पाने की कोशिश तो कर,
वो तेरे पास ही।।
कितना सस्ता है सौदा संसार में,
श्याम बिकता है थोड़े से प्यार में,
गजेसिंह प्यार कर श्याम दातार से,
प्यार के आंसुओं में वो बह आएगा,
तू आंसू बहाने की कोशिश तो कर,
वों तेरे पास ही खेलता है सदा,
तू उसे देख पाने की कोशिश तो कर,
वो तेरे पास ही।।
वो तेरे पास ही खेलता है सदा,
तू उसे देख पाने की कोशिश तो कर,
एक आवाज में सामने आएगा,
तू उसको भुलाने की कोशिश तो कर,
वो तेरे पास ही।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स